‘कच्चा बादाम’ गर्ल Anjali Arora ने अपने पिता को गिफ्ट की ब्रैंड न्यू कार,
सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अंजिल अरोड़ा आज एक जाना-पहचाना चेहरा हैं, जो हमेशा सुर्खियों में ही बनी रहती हैं ।
इस समय वे अपने पिता को स्पेशल गिफ्ट देखकर सुर्खियों में छा गई हैं।
अंजलि हाल ही में काम के सिलसिले में श्रीलंका गई थीं और 7 अगस्त को घर लौटने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपने फैंस को सरप्राइज दिया।
अंजलि ने अपने पापा को स्पेशल फील कराने के लिए उन्हें एक न्यू ब्रैंड चमचमाती कार गिफ्ट की है।
उन्होंने अपने पिता की कार के लिए ब्लैक कलर चुना था। कार की डिलीवरी लेने पहुंचीं अंजलि काफी स्टाइलिश लग रही थीं।
‘लॉक अप’ में अंजलि ने अपने क्यूट लेकिन ग्लैमरस लुक और मुनव्वर फारुकी संग नजीदीकी को लेकर खूब लाइमलाइट बटोरी थी।
अंजलि अरोड़ा ने कच्चा बादाम गाने पर अपनी डांसिंग वीडियो से खूब सुर्खियां बटोरी थी।
अंजलि ने अपनी जर्नी टिक टॉक पर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर के तौर पर की थी।
अंजलि अरोड़ा ने हाल ही में अपने लिए एक लग्जरी Car और मुंबई में एक घर खरीदा है।