इंतजार हुआ खत्म, इस तारीख को OTT पर रिलीज होगी एनिमल
एनिमल मूवी को रिलीज के आज 5 दिन भी नहीं हुई कि इसके OTT पर रिलीज होने को लेकर एक बड़ी खबर आ गई है ।
मेकर्स ने फिल्म के डिजिटल राइट्स NETFLIX को बेचे हैं। OTT रिलीज में थिएटर रिलीज से 45 से 60 दिन का फासला रखा जाएगा।
अगर आप रणबीर कपूर और बॉबी देओल की इस फिल्म को देखने के लिए बेसब्र हुए जा रहे हैं, तो बेहतर है कि आप सिनेमाघर का रुख कर लें
क्योंकि OTT पर फिल्म को आने में अभी 2 महीने तक का वक्त लग सकता है।
जनवरी 15 के आसपास मेकर्स OTT पर इस फिल्म को रिलीज करने का विचार बना रहे हैं।
फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ही अभी तक 245 करोड़ के लगभग कमाई कर चुकी है।
फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ही अभी तक 245 करोड़ के लगभग कमाई कर चुकी है।
Animal Box Office Collection
Learn more