Dunki Release Date: प्रभास की सालार को मिलेगी टक्कर

Dunki Release Date: साल 2023 सुपरस्टार शाहरुख खान के लिए लिखित साबित हुआ है । शाहरुख खान ने इस साल अपनी दो फिल्में Jawan और Pathan रिलीज की थी और इसी साल उनकी आखिरी फिल्म Dunki भी रिलीज होगी ।

शाहरुख खान बॉलीवुड के एकमात्र ऐसे हीरो हैं जिन्होंने एक साल में एक के बाद एक दो सुपरहिट मूवीस दी हैं । अगर शाहरुख खान की Dunki भी सुपरहिट हो जाती है, तो शाहरुख खान एक ऐसे हीरो बन जाएंगे जिनके रिकॉर्ड को तोड़ना बॉलीवुड के किसी भी हीरो के लिए संभव नहीं होगा ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

शाहरुख खान की डंकी और प्रभास की Salaar एक साथ ही सिनेमा हॉल में क्लास करने वाली है । अब देखना यह होगा कि इन दोनों में से कौन बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा पता है ।

चलिए, आज की इस पोस्ट में हम Dunki Release Date के बारे में जानते हैं । इसके साथ ही हम इस फिल्म के Star Cast, Director, Budget और Dunki Advance Booking के बारे में जानते हैं ।

Shahrukh Khan Dunki Release Date

Dunki Release Date hindi
Dunki Release Date hindi

शाहरुख खान की इस साल की ब्लॉकबस्टर मूवी Dunki का रिलीज डेट आ चुका है । यह मूवी 21 दिसंबर 2023 को पूरी दुनिया में रिलीज की जाएगी । शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म डंकी से जुड़ी हर अपडेट को अपने फैंस के साथ ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं ।

शाहरुख खान के फैंस को पहली बार राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान की पार्टनरशिप देखने को मिलने वाली है ।

Dunki Star Cast

डंकी मूवी में आपको शाहरुख खान के अलावा और भी कई सारे एक्टर्स मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे । इस फिल्म में विकी कौशल, तापसी पन्नू, सतीश शाह, Boman Irani के साथ विक्रम कोचहर मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे ।

इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने निर्देशित किया है और इस फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स द्वारा किया गया है ।

Dunki Movie Story

Dunki movie release date in hindi
Dunki movie release date in hindi

Dunki Movie की कहानी एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अवैध रूप से अमेरिका में जाने की कोशिश करता है । इस फिल्म में, शाहरुख खान एक पंजाबी व्यक्ति हार्डी का किरदार निभा रहे हैं । हार्डी सभी व्यक्तियों की तरह एक आम व्यक्ति है, जो अपने जीवन में कुछ बड़ा करना चाहता है ।

हार्डी को अपने सपने को पूरा करने के लिए अमेरिका जाना होता है, लेकिन उसके पास कानूनी रूप से अमेरिका जाने के लिए पैसे नहीं होते हैं । इसलिए, वह अवैध रूप से अमेरिका में जाने का फैसला करता है ।

विकी कौशल जो इस फिल्म में एक गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं, जिनका नाम इस फिल्म में संजू है । संजू हार्डी को अमेरिका भेजने के लिए उसकी मदद करता है और एक योजना बनाता है ।

संजू के योजना के अनुसार, हार्डी को एक हवाई जहाज में छिपकर अमेरिका भेज दिया जाएगा । हार्डी और संजू की अमेरिका यात्रा में कोई रोमांचक और मजेदार घटनाएं घटती हैं । वह दोनों कई चुनौतियों का सामना करते हैं, लेकिन अंत में वह अमेरिका पहुंच ही जाते हैं ।

शाहरुख खान की फिल्म Dunki एक ड्रामा कॉमेडी फिल्म है ।

Dunki Movie Director

शाहरुख खान के डंकी मूवी को राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित किया गया है । राजकुमार हिरानी को उनके कॉमेडी ड्रामा फिल्मों के लिए जाना जाता है । उन्होंने एक से बढ़कर एक कॉमेडी ड्रामा फिल्में बनाई है जो की काफी हिट भी रही है ।

जिनमें “Munnabhai MBBS” (2003), “3 Idiots” (2009), “PK” (2014), और “Sanjay Dutt Biopic” (2018) शामिल हैं।

राजकुमार हिरानी ने अपने निर्देशन करियर का शुरुआत में सहायक निर्देशन के रूप में कई सारे फिल्मों में काम किया है लेकिन उन्होंने अपना निर्देशन डेब्यू संजय दत्त की फिल्म Munnabhai MBBS के साथ किया, जो एक ब्लॉकबस्टर मूवी साबित हुई थी ।

राजकुमार हिरानी को उनके काम के लिए कई पुरस्कार मिले हैं, जिनमें 4 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, 14 फिल्मफेयर पुरस्कार, और 2 आईफा पुरस्कार शामिल हैं। उन्हें 2016 में पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था।

Dunki Advance Booking collection

डंकी फिल्म की रिलीज में अब कुछ ही दिन बचे हैं, इसलिए विदेश में इसकी एडवांस बुकिंग स्टार्ट हो गई है । अमेरिका में इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में धमाल मचा कर रखा है । शाहरुख खान की ओर फिल्म अमेरिका में करीबन 320 लोकेशन पर रिलीज होगी । USA में फिल्म के कुल 915 Show है ।

एक रिपोर्ट के अनुसार विदेश में इस फिल्म के पहले दिन के Show के लिए 6,514 टिकट्स बिक चुके हैं । डंकी फिल्म ने 76 लख रुपए की विदेश में Advance Booking collection कर चुकी है । अभी 8 दिन बाकी हैं तो यह आंकड़ा और भी आगे जाएगा ।

Dunki vs Salaar

Dunki vs Salaar hindi
Dunki vs Salaar hindi

शाहरुख खान की फिल्म डंकी और प्रभास डार्लिंग की फिल्म सालार दोनों फिल्में एक साथ ही रिलीज हो रही हैं । शाहरुख खान की डंकी 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है वही प्रभास की सलाह 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है । ऐसे में इन दोनों ही फिल्मों कटक कर बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिलेगा ।

हालांकि दोनों ही फिल्में अलग-अलग जोनर में बनी है । सालार एक एक्शन थ्रिलर मूवी है वही डंकी एक कॉमेडी ड्रामा मूवी है । दोनों ही सुपरस्टार की फिल्म एक साथ ही बॉक्स ऑफिस पर Clash करेगी ।

अब देखना यह होगा कि इन दोनों में से कौन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा पता है ।

इन्हें भी पढ़ें:

Salaar Part 1 Update: प्रभास की सालार को सेंसर से मिला A सर्टिफिकेट

Sam Bahadur Box Office Collection Day 13: बॉक्स ऑफिस पर आज इतने करोड़ कमा सकती है !

Animal Box Office Collection Day 13: बॉक्स ऑफिस पर आज इतने करोड़ कमा सकती है !

Samsung Galaxy S24 Ultra Launch Date in India

Prabhas Upcoming Movies: 2024 में आने वाली प्रभास की 5 धमाकेदार फिल्में