तैमूर के स्कूल में कितनी फीस भरती है करीना
तैमूर भले ही 4 साल के हैं लेकिन वो किसी बड़े सेलेब्रिटी से कम नहीं हैं.
तैमूर की स्कूल की 1 महीने की फीस केवल ₹5000 हैं
रीना और सैफ के सालाना बजट को देखें तो ये फीस वाकई बहुत ही कम है
किसी स्टार किड के लिहाज़ से वाकई ये फीस बहुत ही कम है जिसे आम माता पिता भी आसानी से अफॉर्ड कर सकते हैं.
तैमूर के स्कूल में हफ्ते में केवल एक ही दिल क्लास होती हैं
बाकी के दिन अलग-अलग तरह के खेल से बच्चों को सिखाया जाता है
पैपराजी के कैमरे अक्सर उन्हें तलाशते रहते हैं. और उनकी नटखट अदाओं को कैमरे में कैद करने से नहीं चूकते.
तैमूर मुंबई के Dhirubhai Ambani International School में पढ़ाई करते हैं । यह स्कूल नीता अंबानी का है ।
हाल ही में तैमूर के स्कूल में एनुअल डे था, जिसमें उन्होंने परफॉर्म किया। इस मौके पर उनकी मां करीना कपूर उन्हें चियर करने पहुंची थीं।
Next: अबराम के स्कूल में कितना फीस भरते हैं शाहरुख खान
Learn more