Hyundai staria car: दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Hyundai Staria के बारे में बताने वाले हैं जो नए साल के अवसर पर लॉन्च होगी। कंपनी नए साल के शुभ अवसर पर अपना छाप इंडियन मार्केट में पूरी तरह छोड़ना चाहती है।
हुंडई स्टारिया 10 सीटर कार है।भारतीय बाजार में यह कार नए साल के अगले दिन यानी 2 जनवरी 2024 को लांच होगी। यह कर दक्षिण कोरिया के ऑटोमोबाइल कंपनी द्वारा बनाई गई है।
Contents
Hyundai staria car
दक्षिण कोरिया की कंपनी हुंडई हर महीने एक नया कर लॉन्च करती रहती है। 2 जनवरी 2024 को हुंडई कंपनी ने एक कार लॉन्च की है जिसका फीचर्स बहुत ही प्रभावशाली है और लोगों को यह काफी पसंद आने वाला है। यह कार 10 सीटर वाली है। इसकी लंबाई 5,223mm, चौड़ाई 1,995mm और ऊंचाई 1,990mm है। हुंडई स्टीरियो कार का व्हील बेस लगभग 3,273mm है।
TYPE | WEIGHT |
Lightest weight curb (kg) | 2190 |
Heaviest weight curb (kg) | 2273 |
Gross weight (kg) | 2850 |
Hyundai staria car launch date
कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए नए साल के तोहफा के तौर पर के रूप में इस कार को लांच करेगी। हम आपको बता दे की हुंडई कर की कंपनी इस कर को 2 जनवरी 2024 को लॉन्च करेगी। इस कर के लांच होने से पहले कंपनी को लगभग 1 लाख तक बुकिंग मिल चुकी है।
Hyundai staria car features
बात करें अगर हुंडई स्टीरियो कार के फीचर्स की तो कंपनी ने इसमें power sliding door(दरवाजे के सामने खड़े होते ही आपकी बॉडी सेंसेल द्वारा डिटेक्ट होगी और ऑटोमेटिक खुल जाएगी), heated seat,fully digital cluster,10.25’ touchscreen,8-speed automatic transmission जैसी फीचर्स मिलेंगे।
Hyundai staria car engine
हुंडई कंपनी ने इस कर में एक बहुत ही पावरफुल इंजन लगाया है जो smartstream G 3.5 MPi type का इंजन है। इसमें लगा पावरफुल इंजन 1948cc का है। इस कार की max speeds 210km/h है। यह इंजन कार को272/6,400 (ps/rpm) का पावर और 33.8/5,000 (kgm/rpm) का तारक देगा। हुंडई स्टीरियो कार में 6 सिलेंडर है। इस कर की इंजन पेट्रोल से चलने वाली इंजन है।
Engine type | Smartstream G 3.5 MPi |
Displacement (cc) | 3470 |
Max speed ( kph) | 210 |
Max power (ps/rpm) | 272/6,400 |
Max torque ( kgs/rpm) | 33.8/5,000 |
Acceleration (0-100 kph) ( sec) | 8.9 |
Braking distance (0-100 kph) (m) | 43.1 |
Number of cylinder | 6 |
Valves of cylinder | 24 valves with Roller swing arm and HLA |
Hyundai staria car safety features
अगर बात करें हुंडई हिस्टीरिया कार के सेफ्टी फीचर्स की तो कंपनी ने इसमें Rear cross-traffic collision-avoidance assist (RCCA), 7 airbags,360° surround monitor.
Hyundai staria car colour options
हुंडई स्टीरिया कर में 6 कलर ऑप्शन दिए गए हैं जिसमें Abyss black, Graphhite grey metallic, Moonlight blue pearl, Shimmering silver metallic,Creamy white, Dynamic yellow. कैसी कलर ऑप्शंन है।
हुंडई स्टीरियो कार इन सभी कलर में काफी सुंदर लगती है आप अपने पसंद के अनुसार से इस कार को खरीद सकते हैं।
Hyundai staria car price in India
हुंडई एक्सटीरियर कर एक लग्जरी कार है जिसकी कीमत भारत में 20 लाख रुपए से शुरू होगी। इस कार का comprehensive insurance 2094, RTO price 86,707 रुपया है।इस कर को इन्वेंटरी होने तक किसे बेचा जाएगा।
हुंडई स्टीरियो कार की ऑनलाइन बुकिंग हो चुकी है शुरू। आप इस कार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं।
Hyundai staria car competitor
हुंडई स्टीरियो कार सीधा टक्कर कार सेगमेंट में राज करने वाले tata motors, maruti suzuki, Mahindra जैसी दिग्गज कंपनी से होगा।हुंडई कंपनी इस सेगमेंट में काफी तेजी से आगे बढ़ रही है। कंपनी को इस कार के लिए बुकिंग मिल चुकी है और अब कंपनी इसकी डिलीवरी शुरू करेगी।
FAQS about हुंडई स्टीरिया कार
हुंडई स्टीरिया कार कब लांच होगी?
हुंडई स्टीरियो कार 2 जनवरी 2024 को लांच होगी।
हुंडई स्टीरिया कर की इंडिया में क्या प्राइस है?
हुंडई स्टीरिया कार की इंडिया में प्राइस 20 लाख से शुरुआत है।
हुंडई स्टीरिया कार का फ्यूल सोर्स क्या है?
हुंडई स्टीरिया कर का फ्यूल सोर्स पेट्रोल है।
Conclusion
आज के इस पोस्ट में अपने Hyundai staria car के बारे में काफी कुछ जाना और हमें उम्मीद है कि हमारा पोस्ट आपको काफी पसंद आया होगा। हुंडई स्टीरिया कर के बारे में आपकी क्या राय है हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।
इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ देसी सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।
इसी तरह के ऑटोमोबाइल से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे prajapatiweb.com की व्हाट्सएप चैनल पर जुड़ सकते हैं।