Shaitaan Movie Release Date in Hindi: अजय देवगन और आर माधवन इस समय अपनी अपकमिंग हॉरर फिल्म शैतान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं । दृश्य और दृश्य 2 के बाद एक बार फिर से अजय देवगन अपने परिवार को हर मुश्किल से बचाते हुए दिखाई देंगे ।
पिछली बार की फिल्म दृश्य 2 में अजय देवगन का सामना पुलिस से हुए हुआ था लेकिन इस बार उनका सामना शैतानी शक्तियों से होने वाला है । शैतान मूवी का कई सारे पोस्ट और टीजर को लॉन्च कर दिया गया है अब जल्द ही इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज होने वाला है ।
आज के इस पोस्ट में मैं आपको अजय देवगन और आर माधवन के आने वाली फिल्म शैतान के रिलीज डेट (Shaitaan Movie Release Date) के बारे में बताने वाला हूं । इसी के साथ आपको इसकी स्टोरी लाइन, और इसके स्टार कास्ट के बारे में भी बताने वाला हूं ।
Contents
Shaitaan Movie Release Date in Hindi
अजय देवगन और आर माधवन के शैतान फिल्म का ट्रेलर 22 फरवरी 2024 को रिलीज कर दिया गया है । एक रिपोर्ट के अनुसार शैतान फिल्म को 8 मार्च 2024 को पैन इंडिया लेवल पर सिनेमाघर में रिलीज किया जाएगा ।
इस फिल्म को पैनारोमा स्टूडियो, जिओ स्टूडियो और देवगन फिल्म्स मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं । अगर आपको नहीं पता तो मैं आपको बता दूं कि देवगन फिल्म्स अजय देवगन का प्रोडक्शन हाउस का नाम है
Shaitaan Movie Star cast
इस शैतान फिल्म में आपको एक से बढ़कर एक एक्टर देखने को मिलेंगे । जहां अजय देवगन में लीड रोल में है वही साउथ की मशहूर हीरोइन ज्योतिका भी लीड रोल में है । इस फिल्म में आर माधवन एक शैतान का किरदार निभा रहे हैं ।
फिल्म को मार्क्स ने आर माधवन का एक नया पोस्टर जारी किया है । इस पोस्ट में आर माधवन काफी खतरनाक दिख रहे हैं । आर माधवन की नीली नीली आंखें और साथ में उनके चेहरे का इंटेंस लुक किसी को भी डरा सकता है ।
शैतान फिल्म में अंधेरे पर राज करने वाले आर माधवन अजय देवगन की नाक में दम करते हुए आपको नजर आएंगे ।
Shaitaan Movie Story
अगर आपने शैतान फिल्म का ट्रेलर देखा हो तो आपको काफी हद तक इस फिल्म की कहानी पता चल गई होगी। इस फिल्म में शैतान का किरदार निभाने वाले और माधवन अजय देवगन के घर में जबरदस्ती घुस जाते हैं और फिर परिवार के लोगों पर कहर बरसाने लगता हैं ।
शैतान अपने वशीकरण की मदद से अजय देवगन की बेटी जान्हवी को बस अपने बस में है कर लेता है । अजय देवगन और जान्हवी बिना सोचे समझे शैतान के इशारों पर हर वह चीज करने के लिए तैयार हो जाते हैं जो शैतान उनसे करना चाहता है ।
‘शैतान’ फिल्म कृष्णदेव याग्निक द्वारा निर्देशित गुजराती हॉरर थ्रिलर ‘वाश’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है ।
Shaitaan Movie Director
शैतान फिल्म को विकास बहल के द्वारा निर्देशित किया गया है । विकास भवन एक भारतीय फिल्म निर्माता पटकथा लेखक और निर्देशक है, जो मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं । विकास बहल ने तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और एक फिल्म फेयर पुरस्कार जीता है ।
विकास बहल ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत 2005 में एसोसिएट निर्माता के रूप में शुरू किया था । 2011 में आई फिल्म चिल्लर पार्टी से उन्होंने अपने डायरेक्शन और स्क्रीनप्ले की शुरुआत की थी ।
Shaitaan Movie Box Office Collection
जैसा कि ऊपर मैंने आपको बताया कि यह फिल्म 8 मार्च 2024 को सिनेमाघर में रिलीज होगी । उसके बाद ही आपको इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Shaitaan Movie Box Office Collection) भी देखने को मिलेगी ।
इस फिल्म में पहली बार अजय देवगन और आर माधवन एक साथ काम कर रहे हैं ।
Read More
- How to Track Location: A Complete Guide for Beginners 2025
- How to Get Instagram Free Followers: A Complete Guide for 2024
- How to Increase Instagram Likes and Followers: A Comprehensive Guide
- How to Grow Your Instagram Page: Proven Strategies for Success
- How to Add Funds in a Trading App: A Step-by-Step Guide
- How to Find Instagram Password: Simple Steps to Recover Your Account
- How to Get Free Recharge in Jio, Airtel, Vi, and BSNL: Top Tips and Tricks
- How to Activate 4G SIM to 5G SIM: A Complete Step-by-Step Guide
- How to Check WhatsApp Chat History and Details: A Complete Guide
- How to Get Call Details Of Jio Airtel Vi Bsnl Sim Number
- Chief Minister Ladli Behna Yojana क्या है? 2024
- Call Details Prajapati web : किसी भी नंबर का Call Details सिर्फ 2 मिनट में निकले