Animal OTT Release Date: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी रणबीर कपूर की एनिमल!

Animal OTT Release Date Hindi: आज रणबीर कपूर की एनिमल मूवी को रिलीज हुए अभी पांच ही दिन हुए हैं कि इसके ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने से जुड़ी खबर आ गई है । इसी के साथ रिलीज हुई सैम बहादुर फिल्म की Sam Bahadur OTT Release Date भी आ गई है ।

दोनों ही फिल्में पिछले पांच दिनों से अच्छा कलेक्शन कर रही हैं । जहां विकी कौशल की सैम बहादुर उनकी पिछले फिल्मों के मुकाबले ज्यादा कलेक्शन कर रही है, तो वहीं रणबीर कपूर और बॉबी देओल की एनिमल पहले ही दिन 100 करोड रुपए से ऊपर की कमाई कर चुकी है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पांच दिनों में एनिमल मूवी ने तकरीबन 450 करोड रुपए का कलेक्शन हासिल कर लिया है । अब देखना यह होगा कि आने वाले हफ्तों में यह दोनों फिल्में कहां तक कलेक्शन हासिल कर पाती हैं ।

Animal OTT Release Date Hindi

Animal OTT Release Date and OTT Platform Netflix
Animal OTT Release Date and OTT Platform Netflix

एक रिपोर्ट के मुताबिक, एनिमल मूवी के Makers ने ने इस फिल्म के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स को बेच दिए हैं । एनिमल मूवी को Netflix पर तकरीबन 2 महीने बाद रिलीज किया जाएगा ।

अगर आप से इस फिल्म को देखने के लिए इंतजार नहीं होता है, तो बेहतर होगा कि आप सिनेमा घर में जाकर इस फिल्म का लुफ्त उठाएं ।

खबर के मुताबिक फिल्म को 15 जनवरी के आसपास OTT Platform पर रिलीज करने का विचार किया जा रहा है ।

आपको बता दे की 5 दिन में ही एनिमल मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 450 करोड रुपए की ताबड़तोड़ कमाई की है ।

क्रिस्टोफर कनगराज नाम के X अकाउंट में बताया गया है की Animal का Streaming Partner NETFLIX है, आने वाले कुछ दिनों में Netflix यूजर को या फिल्म देखने को मिल सकती है । हालाकी यह ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं है ।

लेकिन LEO और शाहरुख खान की जवान, जिनके स्ट्रीमिंग पार्टनर नेटफ्लिक्स ही था । वह हाल ही में इस OTT Platform पर रिलीज हुई है और टॉप 10 फिल्मों में शुमार है ।