Ford Mustang Launch Date In India: 1 जनवरी 2024 को होगी लांच, मिलेंगे ये फीचर्स

ford mustang launch date in india: sports कार के सेगमेंट में लगातार कंपटीशन बढ़ता जा रहा है क्योंकि कंपनी एक से बढ़कर एक कारे बना रही है। Ford Mustang की कंपनी के कार के फीचर्स इस बार कुछ अलग देखने को मिलेंगे।

अमेरिका की मशहूर स्पोर्ट्स कार कंपनी फोर्ड ने 1 जनवरी को भारतीय बाजार में Ford Mustang स्पोर्ट्स कार को लॉन्च करेगी। इस स्पोर्ट्स कार के बाजार में आते ही कार सेगमेंट में राज करने वाले Volkswagen और ferrari जैसी कंपनी से होगा मुकाबला।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के इस पोस्ट में हम आपको Ford Mustang कार के features, price, range, safety, launch date और on road price के बारे में बताएंगे।

Ford Mustang Launch Date In India

Ford Mustang Launch Date In India
Ford Mustang Launch Date In India

Ford Mustang sports car फोर्ड कंपनी के द्वारा बनाई गई स्पोर्ट्स कार है, कंपनी ने इस कार को 84 लाख की कीमत पर लॉन्च करेगी। जो pre बुकिंग यूनिट के लिए लागू होगी।

इस कर को खरीदने के लिए आपको फोर्ड कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर बुक करना होगा। इस कार की pre बुकिंग प्राइस 80 लाख रुपए है जाहिर है कि कंपनी इसके लुक और मॉडल को देखते हुए इसके प्राइस को बढ़ा सकती है।

 इस कार का फिजिकल स्ट्रक्चर अन्य कार के सामान रहेगा। कंपनी इस कार को नए साल के दिन यानी 1 जनवरी 2024 को लॉन्च करेगी।

Ford Mustang on road price

Ford Mustang car की on road price इंडियन मार्केट के ऑटोमोबाइल सेगमेंट में अलग-अलग रहेगी। अगर बात करें इंडियन मार्केट में इसकी प्राइस की तो यहां इसकी प्राइस 82 लाख रुपए तक होगी जिसमें Ford Mustang स्पोर्ट्स कार की प्राइस 80 लाख होगी, EMI 1,53,000 per month, insurance price 58870 रूपए और own damaged car insurance 32934 रुपया है।

Ford Mustang sports car features

अगर बात करें Ford Mustang sports car के features की तो इसमें कई प्रकार के फीचर्स कंपनी द्वारा दिए गए हैं। इस कार में आपको bluetooth music system, digital speedometer, smooth steering, mobile fast charging और touch screen display मिलेगा।

अगर बात करें इस कार के डिक्की की तो अन्य कार के मुकाबले इस कार की डिक्की थोड़ी छोटी होगी परंतु आप इसमें अपने जरूरत के सामान रख सकते हैं। इस कर में आपको टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा और अन्य फीचर्स को कंट्रोल करने के लिए ऐप कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है।

अगर बात करें इस कार के टायर की तो इस कर में ब्रांडेड कंपनी के टायर्स लगे हुए हैं जैसे की goodyear,Bridgestone, Hankook और continental. कार में लगे टायर की कीमत 19,732 से 43,773 रुपए है। इस कार में ऑटोमेटिक के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स का भी विकल्प दिया जा सकता है।

Ford Mustang sports car engine

अगर बात करें Ford Mustang sports car engine की तो इसमें 4951cc का पावरफुल इंजन लगाया गया है और इसमें 8 सिलेंडर V-shape मे लगाए गए हैं जिसमें 4 वॉल लगाए गए हैं।

अगर बात करें इसके इंजन के type की तो 5.0L Ti-VCT V8 है। यह इंजन पेट्रोल से चलने वाली इंजन है। कार के इंजन का max power है 396bhp@6500rpm और यह 515nm@4250rpm का तारक जनरेट करेगा।

इस कार का माइलेज 7.9kmpl है। कार में Automatic 6-gears,paddle shift, sports mode का भी ऑप्शन दिया गया है।

Ford Mustang sports car top speed

Ford Mustang sports car की top speed 161 mph(259 km/h) है। इस कार को स्पीड देने के लिए 4951cc का powerful इंजन लगाया गया है।

Ford Mustang sports car Range

Ford Mustang sports car की रेंज की बात कर तो 10 लीटर पेट्रोल भरने पर यह कर 80 किलोमीटर की रेंज देगी।

Ford Mustang sports car safety features

अगर बात करें Ford Mustang sports car safety features तो इस कर में आपको सेफ्टी फीचर्स के तौर पर ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन प्रस्थान चेतावनी और लेन कीपिंग सहायता प्राप्त करती है। इस कार में आपको डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाएगा।

Ford Mustang sports car colour options

Ford Mustang sports car की कंपनी ने 6 कलर ऑप्शन दिए हैं जिसमें absolute black,ingot silver, oxford white, race red, triple yellow tri-coat और magnetic शामिल है।

यह कार सभी कलर में काफी सुंदर है, आप इस कार को अपने पसंदीदा रंग के अनुसार खरीद सकते हैं।

Ford Mustang sports car launch date in India

Ford Mustang sports car की कंपनी ने इस कर को भारत में नए साल के दिन यानी 1 जनवरी 2024 को लॉन्च करने वाली है।

Ford Mustang sports car price in India

Ford Mustang sports car की प्राइस भारतीय मार्केट में 84 लाख रुपए है। इस कर की कीमत अलग-अलग राज्यों में अलग होगी। इस कार इन्वेंटरी खत्म होने तक इसे बेचा जाएगा।

इस कार की कीमत पूरे भारत में सार्वजनिक है हालांकि यह कीमत प्री बुकिंग कीमत से थोड़ी ज्यादा होगी। इस कार की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है। इस कार की बुकिंग के लिए आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर बुक करना होगा। इस करके डिलीवरी कुछ राज्य में शुरू होने वाली है।

Ford Mustang sports car competitor

Ford Mustang sports car का शीधा टक्कर इस सेगमेंट में राज करने वाले ferrari, Volkswagen, Mercedes जैसी कंपनी से टक्कर होगी। Ford कार की कंपनी की सेगमेंट में काफी तेजी से आगे बढ़ रही है। कंपनी को इस कार की बुकिंग मिल चुकी है।

FAQs about Ford Mustang sports car

फोर्ड मस्टैंग कार कब लांच होगी?

फोर्ड मस्टैंग कार नए साल यानी 1 जनवरी2024 को लांच होगी।

फोर्ड मस्तैंग कार के इंजन को कितने मिल चलने पर सर्विसिंग चाहिए?

फोर्ड मस्तैंग कार के इंजन को 10,00,000 मिल चलाने के बाद सर्विसिंग करनी चाहिए।

Conclusion

आज की इस पोस्ट  में आपने Ford Mustang sports car के बारे में काफी कोई जानकारियां प्राप्त हुई होगी। इस कर के बारे में आपका क्या विचार है हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

इसी तरह के ऑटोमोबाइल से जुड़ी जानकारियां प्राप्त करने के लिए हमारे prajapatiweb.com के व्हाट्सएप चैनल पर जुड़ सकते हैं।

Read More