Happy New Year Shayari in Hindi: साल के पहले दिन को पूरी दुनिया में जश्न के साथ एक खास दिन के रूप में मनाया जाता है। नए साल को नई ऊर्जा, नए सपनों, नई कहानियों, नए उत्साह के साथ-साथ नए प्रयासों के प्रतीक के रूप में देखा जाता है। नए साल को कई तरीकों से मनाया जाता है, जिनमें से एक है दोस्तों को शुभकामनाएं भेजना।
नए साल के शुभ अवसर पर आप अपने दोस्तों के साथ ऐसी शायरी शेयर कर सकते हैं, जिससे उन्हें नए साल पर सकारात्मकता का एहसास होगा। हैप्पी न्यू ईयर शायरी इन हिंदी छात्र जीवन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस पोस्ट के माध्यम से आप प्रेरक शायरी पढ़ सकते हैं, जो आपको हमेशा प्रेरित करती रहेगी।
न्यू ईयर शायरी (New Year Shayari)
न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए,
ख़ुदा करे कि नया साल सब को रास आए।
अब के बार मिल के यूं साल-ए-नौ मनाएंगे,
रंजिशें भुला कर हम नफ़रतें मिटाएंगे।
नया साल, नया सवेरा,
हर सपना हो आपका पूरा।
Happy New Year 2024
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको 2024 का नया साल,
हमने एडवांस में यह पैगाम भेजा है।
Happy New Year 2024
जैसे जैसे नया साल खिलता जाए,
आशा है आपकी हर इच्छा पूरी होती जाए।
हर साल आता है, हर साल जाता है, इस साल
आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है।
नये वर्ष की नयी उमंग है,
नया जोश है नयी तरंग हैं।
सभी को नए साल की शुभकामनाएँ
पुराने साल की ठिठुरी हुई परछाइयां सिमटीं,
नए दिन का नया सूरज उफ़ुक़ पर उठता आता है।
Happy New Year 2024 Shayari Download
ये किस ने फ़ोन पे दी साल-ए-नौ की तहनियत मुझ को,
तमन्ना रक़्स करती है तख़य्युल गुनगुनाता है।
– अली सरदार जाफ़री
पुराने साल की ठिठुरी हुई परछाइयां सिमटीं,
नए दिन का नया सूरज उफ़ुक़ पर उठता आता है।
– अली सरदार जाफ़री
Happy New Year Shayari Image
पलट सी गयी है ज़माने की काया,
नया साल आया नया साल आया।
– अख़्तर शीरानी
नया साल आया है खुशियां मनाओ,
नए आसमानों से आंखें मिलाओ।
ऐ जाते बरस तुझ को सौंपा ख़ुदा को,
मुबारक मुबारक नया साल सब को।
– मोहम्मद असदुल्लाह
नया साल दीवार पर टांग दे,
पुराने बरस का कैलेंडर गिरा।
– मोहम्मद अल्वी
सलाम तेरी मुरव्वत को मेहरबानी को,
मिला इक और नया सिलसिला कहानी को।
– ख़ुर्शीद अहमद जामी..
हर साल नया साल है हर साल गया साल,
हम उड़ते हुए लम्हों की चौखट पे पड़े हैं।
– अख़्तर होशियारपुरी
यकुम जनवरी है नया साल है,
दिसम्बर में पूछूंगा क्या हाल है।
– अमीर क़ज़लबाश
दु:ख का एक लम्हा भी आपके पास न आए,
दुआ है कि ये साल आपके लिए खास बन जाए।
नए रंग हों नयी उमंगें, आंखों में उल्लास नया,
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया।
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का बदलें रंग,
नई बहारें लेकर आए जीवन में मधुमास नया।
नए साल 2024 की शायरी
नए साल में जिसे चाहे वो आपका हो,
हर दिन खुबसूरत और रातें रोशन हो,
कामयाबी चूमती रहे कदम आपके ,
नये साल में आपके घर हर रोज जश्न हो।
कुछ ऐसे नये साल की शुरुआत होगी,
अपनों की चाहत सबके साथ होगी,
फिर गम की न कोई बात होगी, क्योंकि
नये साल में खुशियों की बरसात होगी।
हैप्पी न्यू ईयर 2024
कम लोगों को मिलता है तेरे जैसा प्यार,
खुशियां दे तुम्हें नववर्ष का यह त्यौहार।
नव वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं.
दूर रहो सदा गम की परछाईयों से,
सामना न हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।
नव वर्ष की शुभकामनायें
Happy New Year Shayari In Hindi 2024
कम लोगों को मिलता है तेरे जैसा प्यार,
खुशियां दे तुम्हें नववर्ष का यह त्यौहार।
नव वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
दूर रहो सदा गम की परछाईयों से,
सामना न हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।
नव वर्ष की शुभकामनायें
एक पत्ता शजर-ए-उम्र से लो और गिरा,
लोग कहते हैं मुबारक हो नया साल तुम्हें।
पहली मुलाकात में ये ऐसा हुआ अहसास,
उनके मुहब्बत के दो शब्द थे बहुत खास,
आखिरी मुलाकात में कुछ कहना था उनसे,
हम सोचते ही रह गए कि गुजर गया साल।
सज रही हैं खुशियों की महफ़िल,
सज रही है ये दुनिया खुशहाल,
सलामत रहे आपकी पूरी जिंदगी,
मुबारक हो 2024 का नया साल।
दिल से निकली दुआ है हमारी,
जिंदगी में मिले आपको खुशियां सारी,
गम न दे खुदा मेरी मोहब्बत को कभी,
चाहे एक खुशी कम कर दे हमारी।
Wish You A Happy New Year
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष 2024 उन्हें सच कर जाए,
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें।
नया साल मुबारक हो प्रिय
मुबारक हो तुम्हे नव वर्ष का महिना,
चमको तुम जैसे फागुन का महिना,
पतझड़ न आये तेरी जिन्दगी में,
तेरे लिए दोस्त यही है मेरी तम्मना।
Happy New Year Dost
आप जहाँ जायें वहां से करें Fly All Tear,
सब लोग आपको ही माने अपना Dear,
आपकी हर राह हो Always Clear,
ईश्वर दे आपको एक झक्कास New Year.
Happy New Year 2024
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ,
सोचा कोई मुझसे पहले न बोल दे आपको,
इसलिए आज ही हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ।
एडवांस हैप्पी न्यू इयर 2024
मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह पोस्ट Happy New Year Shayari in Hindi जरूर पसंद आया होगा । इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें ताकि दूसरे लोग भी इसे पढ़ सकें ।
यह भी पढ़ें