Honda Activa electric scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में आ चुकी है ola और okaya जैसी कंपनी को पीछे छोड़ देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर। भारतीय बाजार इसकी looks और features पूरी तरह छा गई है। मार्केट में हर महीने नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होती रहती है।
बेंगलुरु की कंपनी इलेक्ट्रिक two wheeler निर्माता एथेर एनर्जी (Ather energy) ने दिसंबर मे भारतीय मार्केट में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर launch कर दिया है। Ather energy के इस नए स्कूटर के बाजार में आते ही स्कूटर के सेगमेंट में राज करने वाले ola और okaya जैसी कंपनी को यह स्कूटर टक्कर देगी।
आज के इस पोस्ट में हम आपको Honda Activa electric के features, price, range,safety, launch date और on road price के बारे में हम आपको बताने वाले हैं।
Honda Activa electric scooter
Honda Activa electric scooter होंडा कंपनी का दूसरा स्कूटर है,कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत 95,000 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। जो pre बुकिंग यूनिट के लिए लागू होगी।
इस स्कूटर को खरीदने के लिए होंडा की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर बुक करना होगा। इस स्कूटर की pre बुकिंग प्राइस 1,10,000 है। कंपनी अपनी तरफ से पूरी कोशिश रखेगी की आने वाले समय में इसके फीचर्स को और बढ़ा दिया जाए ताकि इस की कीमत बढ़ाई जा सके। कंपनी द्वारा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में fixed बैटरी मिलेगा जैसा कि पहले वाले स्कूटर में देखने को मिला था।
Honda Activa electric scooter on Road price
Honda Activa electric scooter का on road price हर राज्य में अलग-अलग होगा। अगर बात करें अहमदाबाद की तो वहां इसकी कीमत 95,000 रूपया है।
Honda Activa electric scooter features
अगर बात करें इसके features की तो, इसमें कई प्रकार के features दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको digital speedometer, phone charging,wi fi,Bluetooth, music controller,sms/call जैसी सुविधा मिलेगी।
इस एक्टिवा स्कूटर में 18 liters का under seat स्टोरेज दिया गया है जिसमें आप अपने जरूरत के सामानों को रख सकते हैं। स्कूटर में टच स्क्रीन instrument क्लस्टर और अन्य फीचर्स को कंट्रोल करने के लिए ऐप कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है।
Honda Activa electric scooter motor and battery
Honda Activa electric scooter मे 3kwh की क्षमता वाली बैटरी दिया गया है। इस स्कूटर में 2500W का इलेक्ट्रिक मोटर है जो 0 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में केवल 6 सेकंड का समय लेता है।
इस स्कूटर के साथ 650W का चार्जर मिलता है जो स्कूटर की बैटरी को 4-5 घंटे में फुल चार्ज कर देता है।
Honda Activa electric scooter top speed
इस स्कूटर में 2500 वाट का इलेक्ट्रिक मोटर लगाया है जो 70nm तारक का पावर जनरेट करेगा। मोटर को पावर देने के लिए 3kwh की क्षमता वाली बैटरी लगाई गई है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 0 से 40 प्रति घंटा का स्पीड पकड़ने में 6 सेकंड का समय लगता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 85kmph है।
Honda Activa electric scooter Range
अगर बात करें इसके रेंज की तो कंपनी के अनुसार इसको एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद 105 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
Honda Activa electric scooter safety features
सेफ्टी फीचर्स के तौर पर स्कूटर में Disk ब्रेक दिया गया है।
Honda Activa electric scooter colour options
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के के लिए 6 कलर ऑप्शन दिए गए हैं जिसमें है Decent blue metallic,pearl siren blue,Balck,pearl precious white,Rebel red metallic,mat axis grey metallic.
इलेक्ट्रिक स्कूटर सभी कलरों में काफी सुंदर है। आप अपने पसंद के हिसाब से इह स्कूटर को खरीद सकते हैं।
Honda Activa electric scooter launch date in India
इस स्कूटर को कंपनी ने भारतीय मार्केट में 12 मार्च को लांच करेगी। कंपनी का दावा है कि इसको एक बार फुल चार्ज कर लेने के बाद 105 किलोमीटर आसानी से चला सकते हैं।
Honda Activa electric scooter price in India
इस स्कूटर का शोरूम प्राइस 1,10,000 रुपए है। यह स्पेशल कीमत फिलहाल अहमदाबाद में pre बुकिंग के लिए है। इस प्राइस पर इलेक्ट्रिक स्कूटर के inventry होने तक बेचा जाएगा।
मार्च 2024 में इस स्कूटर की कीमत सार्वजनिक करेगी, हालांकि यह कीमत प्री बुकिंग के कीमत से थोड़ा ज्यादा होगा।
सबसे पहले से स्कूटर की delivery अहमदाबाद में की जाएगी इस स्कूटर की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर बुक करना होगा।
Honda Activa electric scooter competitor
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का टक्कर सीधे स्कूटर मे सेगमेंट में राज करने वाले ola s1 x,ather 450s,TVs iqube electric से टक्कर होगी।
इस कंपनी को स्कूटर के लिए एक लाख बुकिंग मिल चुकी है क्योंकि इसके फीचर बाकी स्कूटर के मुकाबले बहुत ही अलग है।
FAQs about Honda Activa electric scooter
होंडा एक्टिवा स्कूटर कब लांच होगी?
Honda Activa electric scooter 12 मार्च तक लांच होगी।
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी कितने साल चलती है?
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी 4 से 5 साल तक चलती है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर को कितने साल तक चला सकते हैं?
इलेक्ट्रिक स्कूटर को 8 से 10 साल तक चला सकते हैं।
क्या इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर खराब होती है?
हां,दो या तीन साल में खराब हो जाती है।
Conclusion
आज की इस पोस्ट में आपने Honda Activa electric scooter के बारे में काफी कुछ जानकारियां प्राप्त हुई होगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में आप अपने विचार हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।
इसी तरह के ऑटोमोबाइल से जुड़ी जानकारियां पाने के लिए prajapatiweb.com के WhatsApp channel पर जुड़ सकते हैं।
Read More
- Bihar Board 12th Exam Date 2025: कक्षा 12 इंटर टाइम टेबल PDF download
- Baby John Box Office Collection Day 2: पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार, बेबी जॉन की धीमी शुरुआत
- Chief Minister Ladli Behna Yojana क्या है? 2024
- Call Details Prajapati web : किसी भी नंबर का Call Details सिर्फ 2 मिनट में निकले
- Bigg Boss OTT 3 में नजर आएंगे ये 16 कंटेस्टेंट्स!
- Tata Altroz Racer: TATA ने लॉन्च की ये धांसू स्पोर्टी कार, कीमत है इतनी