खत्म हुई Kapil Sharma Sunil Grover की 6 साल पुरानी लड़ाई: भाई साहब 6 साल के इंतजार के बाद कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर एक साथ देखने को मिल रहे हैं । इन दोनों को एक साथ देखकर उनके चाहने वालों के मन में किस तरह के लड्डू फूट होंगे, इसका अंदाजा मुझे भी है, क्योंकि मैं भी इन दोनों को एक साथ कब से देखना चाहता था ।
The Kapil Sharma Show में जो मेरा सबसे फेवरेट कैरक्टर था वह था सुनील ग्रोवर का ‘ डॉक्टर मशहूर गुलाटी’ ।
The Kapil Sharma Show
2 दिसंबर 2023 का दिन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के फैंस के लिए एक बेहद खास दिन था । इस दिन इन दोनों कॉमेडियंस ने अपने फ्रेंड्स को सरप्राइज दिया, जिसे लोग तकरीबन 6 साल से इंतजार कर रहे थे ।
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर का 6 साल पुराना लड़ाई अब खत्म हो चुका है । यह दोनों अब एक साथ नेटफ्लिक्स के नए शो पर देखने को मिलेंगे । इस शो में आपको कपिल शर्मा शो की पुरानी टीम देखने को मिलेगी ।
इस अनाउंसमेंट के बाद से ही इन दोनों के फैंस का खुशियों का ठिकाना नहीं है । सब लोग यह सोचने में बिजी हैं कि आखिरकार यह कब और कैसे हुआ ।
इसकी जानकारी कपिल शर्मा ने अपने ट्विटर पर प्रोमो को शेयर करके दिया है । इस वीडियो में आपको कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर एक साथ देखने को मिल जाएंगे साथ ही Kapil Sharma team भी इस वीडियो में आपको देखने को मिल जाएगी ।
कपिल सुनील की दोस्ती पर क्या बोली उपासना सिंह
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के एक साथ आने के ऊपर द कपिल शर्मा शो में बुआ कि रोल अदा करने वाली एक्ट्रेस उपासना सिंह ने भी रिएक्ट किया है ।
नवभारत टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू ने उपासना सिंह ने कहा – कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर एक साथ आए यह बहुत अच्छी बात है । हम लोगों की टीम बहुत ही खूबसूरत टीम थी ।
हम अपने काम को बहुत इंजॉय करते थे, दो ढाई साल तक हमने अपने काम को बहुत ही मजे के साथ किया । दोनों फिर से एक साथ आ गए इस के बारे में सुनकर काफी अच्छा लग रहा है।
उपासना सिंह ने बताया की कपिल और सुनील के बीच पैच अप का हिंट उन्हें पहले ही मिल चुका था । वह बताती हैं कि कैरी ऑन जट्टा फिल्म के दौरान सुनील ग्रोवर ने खुद ही बताया था की नेटफ्लिक्स के साथ शो को लेकर बातचीत चल रही है ।
जिसमें कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर दोनों साथ नजर आने वाले हैं । अब दोनों साथ आ रहे हैं तो इससे बढ़िया बात क्या हो सकती है ।
जब उपासना से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच के लड़ाई को सुलझाने की कोशिश नहीं की, तो इस पर उन्होंने कहा – वह लोग समझदार हैं बच्चे नहीं हैं । दोनों ही मेच्योर हैं, क्या सही है और क्या गलत है, इसका फैसला वह खुद कर सकते हैं ।
Kapil Sharma Sunil Grover पर फैंस का रिएक्शन
कपिल शर्मा ने जब से इस प्रोमो को अपने ट्विटर पर साझा किया है, तब से उनके फैंस उसके नीचे अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं । उनके फैंस इस बात को लेकर काफी खुश हैं कि कपिल और सुनील फिर से एक साथ आ गए हैं ।
एक फैंस ने तो सुनील ग्रोवर के शो में वापस आने के बाद अब सिद्धि जी को बुलाने की मांग रख दी है । इस फैंस का कहना है कि अर्चना जी फर्जी हंसने की ओवर एक्टिंग करती हैं ।
इन्हें भी पढ़ें:-
Animal Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर आई सुनामी
Sam Bahadur Box Office Collection Day 3: सैम बहादुर ने दुसरे दिन लपेटे इतने करोड़ !
Honda Electric Bike Launch ऐसी टेक्नोलॉजी की कभी खत्म नहीं होगी रेंज
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में वापसी करने वाली हैं दयाबेन (दिशा वकानी)