Happy New Year Wishes in Hindi: कुछ दिनों में नए साल 2024 की शुरुआत होने जा रही है । इस नए साल में सभी लोग अपने जिंदगी को नए आरंभ बने संभावनाएं और नई उम्मीद के साथ शुरू करेंगे । इस नए साल आप भी अपने प्रिय जनों और दोस्तों को शुभकामनाएं भेज कर नए साल का जश्न बनाया ।
इस साल की शुरुआत पर आप सभी लोगों को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं । साल 2024 आपके जीवन में एक नया अध्याय है, जिससे आपको अपने सपनों की पूर्ति की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं ।
आज की पोस्ट में दिए गए इन खूबसूरत और प्यार भरे शुभकामनाओं के जरिए आप अपने सभी दोस्तों और परिवारजनों को नए साल की बधाई दे सकते हैं ।
Happy New Year Wishes in Hindi
शब्दों का कंगन, दुआओं का धागा, खुशियों का तिलक, सफलता का साया, यही हो आपके नए साल का नया आयाम। नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
पुराने साल की किताब बंद करो, 2024 के नए अध्याय को लिखने को तैयार हो जाओ। खुशियों की कलम उठाओ, हर पल को हसीं से रंगो। नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
चंद्रमा के चांदनी से स्नान करो, तारों के संग झूमकर नाचो, हर सपने को पंख लगाओ, आकाश को छूने को दौड़ो। नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
खुशियों की पोटली, सफलता की बेल, हंसी की धार, स्नेह का जल, यही लें आप नए साल के सफर में साथ। नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
नए साल में नया हौसला, नया उत्साह, नए सपने, नई उम्मीदें। हर कदम पर हो जीत, हर पल में मिले खुशियां। नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
2024 के रंगीन गुलाल से खुशियों को रंग लो, प्यार के राग में जिंदगी को गाओ, आशा की किरणों से हर उम्मीद को जगाओ। नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
पुराने साल की राख से उठो, नव वर्ष की नई उम्मीदों में जलो। मंजिल चाहे कितनी भी दूर, हार मत मानो, अपना रास्ता खुद बनाओ। नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
नए साल में हर सपना एक दीया बनाओ, सफलता की हवा से जलाओ, हर चुनौती को पार करो, मंजिल तक पहुंचने का मार्ग बनाओ। नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
हंसी की लहरें, उम्मीदों के पर, ख्वाहिशों का सागर, सफलता का शहर। यही सब मिले आपको नए साल के सफर में। नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
नए साल की सवेरी हो खुशियों की सौगात, हर लम्हा हो मुस्कुराहट का साथ। भूल जाओ सारे गम, आने वाला साल लाए खुशियों का खाम। नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
New Year Wishes in Hindi
हवाओं में खुशियों की सिलसिला, हर पंछी गाए मनमोहक गीत, यही है नव वर्ष का सुंदर संगीत!
नए साल में ख्वाबों को दे दो पंख, उड़ान भरें बुलंदियों को छूने, सितारों की तरह जगमगाए आपका नाम, यही है मेरी सच्ची शुभकामनाएं!
जीवन का सफर नया मोड़ ले, खुशियों की नदी बहती रहे, मुस्कुराहटों का दीप जले, यही है नव वर्ष का सुंदर सिलसिला!
प्रेम के रंग में रंगे हों आपके दिन, सफलता की किरणें छूए आपका हर पल, यही है नव वर्ष का अनमोल गुल!
नया साल लाए ढेरों खुशियां, हर चुनौती हो आसान, मिटे हर दुख का निशान, यही है मेरा नव वर्ष का वरदान!
खुशियों का खजाना हो आपका हर दिन, उम्मीदों का दीपक जले हर रात, यही है नव वर्ष का अनमोल साथ!
बीते साल की यादों को छोड़, नए साल में लिखें खुशियों का गीत, हर पल हो सुंदर, हर पल हो मीठा, यही है नव वर्ष का अनमोल सीक्रेट!
नए साल में आपकी झोली हो खुशियों से भरी, हर सपना हो पूरा, हर मुराद हो स्वीकार, यही है नव वर्ष का पवित्र उपहार!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं! आने वाला साल आपके जीवन में खुशियों, सफलता और अच्छे स्वास्थ्य का खजाना लेकर आए।
पुराना साल बीत गया, नया साल आया है, दुखों को भूल जाओ, अब ख्वाहिशों को नया आयाम दो। नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
हर पल मुस्कुराहटें खिलें, हर काम में हो जीत, हर सपना हकीकत बने, यही है मेरी दुआ आपके लिए, नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
नया साल नई उम्मीदें लेकर आता है, उठो, हौसला बढ़ाओ और अपने सपनों को पूरा करने के लिए कदम बढ़ाओ। नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
रास्ते में चाहे कितनी भी चुनौतियां आए, हार मत मानो, क्योंकि मंजिल तक पहुंचने के लिए ही रास्ते होते हैं। नव वर्ष की शुभकामनाएं!
भूतकाल को भूलकर वर्तमान को जियो और भविष्य के लिए नए सपने देखो। नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy New Year Shayari in Hindi
खुशियों की बौछार दोस्ती है,
एक खुबसूरत प्यार दोस्ती है,
साल तो आते जाते रहते है,
पर सदा बहार होती दोस्ती है।
हैप्पी न्यू ईयर दोस्त!
इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल
दौलत की न हो कमी
आप हो जाएं मालामाल
हस्ते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका परिवार
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल।
सुख, संपत्ति, स्वरुप, संयम, सादगी,
सफलता, साधना, संस्कार, स्वास्थ्य,
सम्मान, शान्ति एवं समृद्धि की
मंगलकामनाओं के साथ मेरे एवं
मेरे परिवार की तरफ से
आपको और आप के परिवार को
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
कोई दुःख ना हो कोई गम न हो,
कोई आंख कभी भी किसी की नम न हो!
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का ना छोड़े!
बस प्यार का दरिया बहता हो,
ये काश 2024 ऐसा हो..!!
Happy New Year wishes To All…!!
खुशियों की बौछार दोस्ती है,
एक खुबसूरत प्यार दोस्ती है,
साल तो आते जाते रहते है,
पर सदा बहार होती दोस्ती है।
हैप्पी न्यू ईयर दोस्त!
इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल
दौलत की न हो कमी
आप हो जाएं मालामाल
हस्ते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका परिवार
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल।
सुख, संपत्ति, स्वरुप, संयम, सादगी,
सफलता, साधना, संस्कार, स्वास्थ्य,
सम्मान, शान्ति एवं समृद्धि की
मंगलकामनाओं के साथ मेरे एवं
मेरे परिवार की तरफ से
आपको और आप के परिवार को
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
कोई दुःख ना हो कोई गम न हो,
कोई आंख कभी भी किसी की नम न हो!
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का ना छोड़े!
बस प्यार का दरिया बहता हो,
ये काश 2024 ऐसा हो..!!
Happy New Year wishes To All…!!
दोस्तों साल बदलेगा, साथ नहीं बदलेगा…
हमारा साथ यूँ ही बना रहेगा
नया साल आपका
शुभमय मंगलमय लाभमय हो ऐसी कामना है।
स्वस्थ रहो, मस्त रहो, सदा हँसते रहो, हँसाते रहो..
हैप्पी न्यू ईयर 2024 दोस्तों!
जनवरी गयी, फरवरी गयी,
गये सारे त्यौहार…!
नये साल की बेला पर झूम रहा संसार
अब जिसका आपको था बेसब्री से इन्तजार,
मंगलमय हो आपके लिए 2024 का साल…!!
नए साल आए बनके उजाला
खुल जाये आप की किस्मत का ताला
हमेशा रहे आप पर मेहरबान ऊपर वाला
क्योंकि कल है नया साल आने वाला
मुझे उम्मीद है कि आपको मेरे द्वारा लिखा गया पोस्ट Happy New Year Wishes in Hindi जरूर पसंद आया ।