OpenAI Sora Kya Hai: ChatGPT ने लॉन्च किया वीडियो बनाने वाला Sora AI

OpenAI Sora Kya Hai: आज के समय में हर काम आई की मदद से हो रहे हैं । AI का इस्तेमाल हर क्षेत्र में किया जा रहा है । ChatGPT को बनाने वाली कंपनी Open AI ने अब एक और नया AI Tool को मार्केट में लॉन्च किया है । Open AI ने  इस टूल का नाम Sora रखा है । Sora AI को Videos को बनाने के लिए क्रिएट किया गया है ।  इस टूल का इस्तेमाल करके यूजर सिर्फ प्रॉन्प्ट के साथ ही 60 सेकंड का वीडियो बना सकता है ।

आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि OpenAI Sora Kya hai? अगर आप Sora AI के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़िए ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

OpenAI Sora Kya Hai?

OpenAI Sora kya hai
OpenAI Sora kya hai

Sora AI को ChatGPT को बनाने वाली कंपनी OpenAI ने बनाया है । OpenAI Sora को वीडियो बनाने के लिए बनाया गया है। Sora में वीडियोस (AI Videos) बनाने के लिए किसी भी फोटो या वीडियो क्लिप का इस्तेमाल नहीं करना है।

Sora AI में सिर्फ आपको प्रोम्पट की ही जरुरत पड़ेगी। प्रोम्पट की मदद से आप इस AI में आप 60 सेकंड तक का वीडियोस क जनरेट कर सकता है। Sora AI में कई सारे उन्नत फीचर्स को दिया है, जिसका प्रयोग करके आप एक बेहतरीन AI Videos Generate कर सकते हो।

OpenAI Sora बाकि AI से अलग कैसे है ?

वैसे तो मार्केट में पहले से ही वीडियो बनाने के लिए कोई टूल (AI Tools) उपलब्ध है, जो यूजर्स को प्रोम्प्ट और इमेज के आधार पर वीडियो जनरेट करके दे सकते हैं ।

लेकिन OpenAI Sora उन सभी टूल से सबसे अलग है । Sora AI की मदद से यूजर सिर्फ प्रोम्प्ट डालकर एचडी वीडियो जनरेट कर सकते हैं । Sora AI की मदद से 1 मिनट तक की वीडियो को बनाया जा सकता है ।

Sam Altman ने दी जानकारी

Sora AI के बारे में खुद Open AI के सीईओ सैम अल्टमैन (Sam Altman) ने जानकारी को साझा किया है । सैम अल्टमैन ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है और उसमें लिखा है कि हम आपको दिखाना चाहते हैं कि Sora AI क्या कर सकता है, कृपया उन वीडियो के लिए कैप्शन दें जिन्हें आप देखना चाहते हैं । हम उन्हें वीडियो में कन्वर्ट करने का काम करेंगे ।

कब होगा यूजर्स के लिए उपलब्ध

फिलहाल Open AI ने Sora को आम यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं कराया है । और ना ही कंपनी के तरफ से कोई जानकारी दी गई है कि Sora AI को कब तक आम यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा ।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह टूल्स आम यूजर के लिए 2 महीने के अंदर उपलब्ध कराया जा सकता है ।