Prabhas Upcoming Movies: प्रभास एक के बाद एक फिल्में साइन करते जा रहे हैं । प्रभास के फैंस उनके फिल्मों का काफी लंबा समय से इंतजार करते हैं । हालांकि इस बार प्रभास ने एक के बाद एक पांच फिल्में साइन की हैं ।
इन पांच में से एक फिल्म सालार इसी साल 22 दिसंबर 2023 को सिनेमा घरों में रिलीज होगी । बाहुबली के बाद यह फिल्म प्रभास के करियर की एक सबसे बड़ी फिल्म हो सकती है ।
इस फिल्म के बाद प्रभास के चार और भी बड़े प्रोजेक्ट आने वाले हैं । यह चारों फिल्में हाय बजट फिल्में हैं ।
चलिए देखते हैं कि 2024 में आने वाली prabhas new movie list के बारे में जानते हैं ।
Prabhas Upcoming Movies List
Movie | Budget | Release | Director | Producer |
Salaar | 22/12/2023 | Prashanth Neel | Vijay Kiragandur | |
Kaliki 2098 AD | 12/01/2024 | Nag Ashwin | Vyjayanthi Movies | |
Spirit | TB | Sandeep reddy vanga | Bhushan Kumar | |
Kannappa | TB | Mukesh Kumar Singh | Mohan Babu | |
Raja Deluxe | TB | Maruthi | Vishwa Prasad |
1. Salaar Part 1: Ceasefire
Salaar part 1 ceasefie Movie प्रभास की अब तक की मोस्ट अवेटेड मूवी में से एक है । इस फिल्म का इंतजार प्रभास के फैन लंबे इंतजार से कर रहे हैं । सालार फिल्म 22 दिसंबर 2023 को सिनेमा घरों में रिलीज होगी ।
सालार फिल्म एक एक्शन से भरपूर फिल्म होने वाली है । इस फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से ए सर्टिफिकेट दिया गया है । इसका मतलब कि इस फिल्म को 18 साल से कम उम्र के बच्चे अकेले नहीं देख सकते हैं ।
इस फिल्म का ट्रेलर 1 दिसंबर 2023 को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था, जिस पर काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है । इस ट्रेलर पर अभी तक 70M Views, 1.3M likes और 70 हजार लोगों ने कमेंट किया है ।
2. Kalki 2898 AD
प्रभास की अगली आने वाली फिल्म Kalki 2898 AD एक Si-Fi मूवी होने वाली है। इस फिल्म का सबसे पहले टाइटल Project K रखा गया था लेकिन बाद में बदलकर इसको Kalki 2898 AD रख दिया गया । इस मूवी को 12 जनवरी 2024 को रिलीज किया जा सकता है । इस फिल्म में प्रभास पहली बार बॉलीवुड के Big B के साथ काम करने वाले हैं ।
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, कमल हसन और दीपिका पादुकोण आपको अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ जाएंगे । इस फिल्म को नाग अश्वनी द्वारा डायरेक्ट किया गया है ।
Kalki 2898 AD एक पैन इंडिया फिल्म है । इस मूवी में प्रभास एक साइंटिस्ट का रोल प्ले कर रहे हैं । फिल्म 2898 AD में set की गई है और इसके VFX Scense बहुत ही Advance हैं ।
3. Spirit
Spirit एक एक्शन फिल्म है, जिसे संदीप रेड्डी वांगा डायरेक्ट कर रहे हैं । इस फिल्म में प्रभास पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर की भूमिका निभा रहे हैं इस फिल्म की कहानी एक रहस्य में षड्यंत्र के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे प्रभास को इस फिल्म में उजागर करना है ।
फिल्म की शूटिंग साल 2024 के शुरू में शुरू होने वाली है । यह फिल्म एक बड़ी बजट की फिल्म है । इसमें आपको शानदार एक्शन, थ्रिलर और हॉरर का तड़का मिलने की उम्मीद है ।
इस फिल्म में प्रभास के अलावा कोई और एक्टर विशेष भूमिका में नहीं है, लेकिन एक अफवाह उड़ रही है कि इस फिल्म में आपको अल्लू अर्जुन भी एक विशेष भूमिका में देखने को मिल सकते हैं ।
Spirit फिल्म प्रभास की 25वीं फिल्म होगी । इस फिल्म के लिए प्रभास के फैंस काफी उत्साहित हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि यह उनके करियर की एक और सफल फिल्म की लिस्ट में शामिल हो जाएगी ।
4. Kannappa
Kannappa प्रभास की एक PAN इंडिया फैंटास्टिक ड्रामा फिल्म है । यह फिल्म भगवान शिव के भक्त कन्नाप्पा की पौराणिक कहानियों पर आधारित है । इस फिल्म का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है ।
फिल्म की कहानी कन्नाप्पा नाम के एक युवा मछुआरे की है जो भगवान शिव का इतना बड़ा भक्त है की वह अपने ही बेटे को भगवान शिव को अर्पित करने के लिए तैयार है । फिल्म कन्नाप्पा के इस भक्ति पूर्ण प्रेम की कहानी को दर्शाता है ।
फिल्म ने मांचू विष्णु ने कन्नापा की भूमिका निभाई है । इसके अलावा इस फिल्म में नयनतारा, प्रभास, कंगना राणावत, मोहनलाल, शिवराज कुमार और मधु भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में है ।
इस फिल्म की शूटिंग 2023 में शुरू हुई थी और यह फिल्म 2024 में रिलीज होने वाली है ।
5. Raja Deluxe
प्रभास की अगली फिल्म Raja Deluxe एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसका निर्देशन मारुति दासरी ने किया है । इस फिल्म में प्रभास के अलावा संजय दत्त और निधि अग्रवाल आपको मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे ।
इस फिल्म की कहानी एक अजीब होटल के इर्द-गिर्द घूमती है जिसका नाम राजा डीलक्स है । फिल्म की कहानी राजा नाम के एक युवा लड़के से होती है जो एक नए शहर में जाता है ताकि वह एक नौकरी कर सके । राजा एक डीलक्स नाम के होटल में रुकता है, जो एक रहस्यमय इतिहास वाला होटल है ।
राजा इस होटल के रहस्यों की खोज करने लगता है, जिसमें उसे भूत, आत्माएं और अन्य अजीब घटनाएं दिखती हैं ।
राजा डीलक्स एक मनोरंजक फ़िल्म है जिसमें कुछ रोमांचक और डरावने पाल है ।
अंतिम शब्द
प्रभास के फैंस उनके इन फिल्मों के लिए काफी ही एक्साइड है । प्रभास ने अपना पहला ब्लॉकबस्टर Bahubali 2015 में दिया था । उसके बाद उनकी सबसे बड़ी फिल्म आदि पुरुष आई, इस फिल्म को ज्यादातर लोगों ने पसंद नहीं किया जिसके कारण इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास परफॉर्मेंस नहीं दिया ।
अगर आप प्रभास के डाईहार्ड फैन है तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें ।
इन्हें भी पढ़ें:
Salaar Part 1 Update: प्रभास की सालार को सेंसर से मिला A सर्टिफिकेट
Animal Box Office Collection Day 11: बॉक्स ऑफिस पर आज इतने करोड़ कमा सकती है !
Sam Bahadur Box Office Collection Day 11: बॉक्स ऑफिस पर आज इतने करोड़ कमा सकती है !
Google Gemini AI Kya Hai: इंसानों की तरह सोचता है Google का नया AI
Joram Movie Release Date: Animal और Dunki के स्टारडम पर भारी मनोज बाजपेयी की जोरम