Ram Mandir Invitation List: अंबानी से लेकर आलिया भट्ट तक; 7000 हस्तियां बनेंगी ऐतिहासिक पल की गवाह

Ram Mandir Invitation: 22 जनवरी 2024 को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सजाया जा चुका है । अयोध्या में हो रहे इस भव्य कार्यक्रम के लिए देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, और प्रधानमंत्री मोदी समय देशभर के कई जाने-माने हस्तियों को निमंत्रण भेजा जा चुका है ।

22 जनवरी यानि सोमवार को होने वाले इस भव्य कार्यक्रम में राजनेता से लेकर बॉलीवुड के कलाकारों और जाने-माने बिजनेसमैन के शामिल होने की उम्मीद है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ram Mandir Invitation List

Ram Mandir Invitation List
Ram Mandir Invitation List

हम आपको बता दें कि अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में तकरीबन 7000 लोग आने वाले हैं । Ram Mandir Invitation List में राजनेता, बॉलीवुड के कलाकार के साथ देश के बड़े-बड़े बिजनेसमैन भी शामिल हैं ।

जाहिर सी बात है कि देश की बड़ी-बड़ी हस्तियां अयोध्या पहुंच रही हैं, इसको देखते हुए वहां के सिक्योरिटी को भी बढ़ा दिया गया है । आज से या नहीं 21 जनवरी से अयोध्या में बाहरी वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है ।

राजनेता

  1. द्रौपदी मुर्मु- राष्ट्रपति
  2. जगदीप धनखड़- उपराष्ट्रपति
  3. नरेंद्र मोदी- प्रधानमंत्री
  4. मनमोहन सिंह- पूर्व पीएम
  5. एचडी देवेगौड़ा- पूर्व पीएम
  6. सोनिया गांधी- पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष
  7. लाल कृष्ण आडवाणी- BJP नेता
  8. मोहन भागवत- RSS प्रमुख
  9. नीतीश कुमार- बिहार के मुख्यमंत्री
  10. अखिलेश यादव- पूर्व सीएम (यूपी)
  11. मुरली मनोहर जोशी- BJP नेता
  12. शरद पवार- NCP प्रमुख
  13. उद्धव ठाकरे- पूर्व सीएम (महाराष्ट्र)
  14. अरविंद केजरीवाल- दिल्ली के सीएम
  15. अधीर रंजन चौधरी- कांग्रेस नेता
  16. लालू प्रसाद यादव- RJD प्रमुख
  17. ममता बनर्जी- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री

उद्योगपति

  1. रतन टाटा
  2. मुकेश अंबानी
  3. गौतम अदाणी
  4. नारायण मूर्ति
  5. सुधा मूर्ति
  6. आनंद महिंद्रा
  7. अदार पूनावाला
  8. अनिल अंबानी

Bollywood Actors & Actress

  1. अमिताभ बच्चन
  2. रजनीकांत
  3. माधुरी दीक्षित
  4. अनुपम खेर
  5. मोहन लाल
  6. रणबीर कपूर
  7. आलिया भट्ट
  8. अजय देवगन
  9. सनी देओल
  10. प्रभास
  11. अरूण गोविल
  12. यश
  13. प्रसून जोशी
  14. अक्षय कुमार
  15. संजय लीला भंसाली
  16. अनुष्का शर्मा
  17. कंगना रनौट
  18. रणदीप हुड्डा
  19. दीपिका चिखलिया
  20. आशा भोसले
  21. जूनियर एनटीआर

Sports Personalities

  1. सचिन तेंदुलकर
  2. महेंद्र सिंह धोनी
  3. विराट कोहली
  4. नीरज चोपड़ा
  5. पीवी सिंधू
  6. रोहित शर्मा
  7. आर अश्विन
  8. वेंकटेश प्रसाद
  9. कपिल देव
  10. विश्वनाथन आनंद
  11. पीटी ऊषा
  12. बाईचुंग भूटिया
  13. साइना नेहवाल
  14. सौरव गांगुली
  15. अनिल कुंबले
  16. हरमनप्रीत कौर
  17. पुलेला गोपीचंद

Other Celebrities

  1. दलाई लामा
  2. बाबा रामदेव
  3. सदगुरु
  4. नीलेश देसाई- इसरो के डायरेक्टर

7000 हस्तियां बनेंगी भव्य समारोह की गवाह

विश्व हिंदू परिषद के मुताबिक, अयोध्या के राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के भव्य समारोह में लगभग 7000 लोग शामिल होंगे, जिनमें से 100 विदेशी अतिथियों के शामिल होने की उम्मीद है ।

आम आदमी कब जा सकतें हैं अयोध्या?

23 जनवरी 2024 से सभी राम भक्तों के लिए राम मंदिर के दरवाजे खोल दिए जाएंगे ।

अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल Ram Mandir Invitation List पसंद आया है तो इसे अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्तों और परिवार जनों के साथ शेयर करें, ताकि वह भी इस Ram Mandir Invitation List के बारे में जान सके ।

हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल का अपडेट सबसे पहले अपने के लिए आप हमारे साथ व्हाट्सएप चैनल और टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ सकते हैं ।