Realme 9i 5G Price in India: अगर आप भी iPhone जैसे स्मार्टफोन का आनंद उठाना चाहते हैं लेकिन आपके पास आईफोन खरीदने के लिए बजट नहीं है, तो आप Realme 9i 5G Smartphone की तरफ जा सकते हैं । Realme का यह शानदार स्मार्टफोन आपकोबिल्कुल आईफोन की फीलिंग देगा और वह भी कम बजट में ।
Realme के इस कम दाम के मोबाइल में आपको कमाल के फीचर मिलेंगे । अगर आप भी Realme Smartphone के fans हैं, तो इस पोस्ट के लास्ट तक बने रहिए ।
आज के इस पोस्ट में, आपको Realme 9i 5G के Price के साथ-साथ इस फोन के सभी फीचर्स के बारे में भी जानकारी देने वाला हूं ।
Contents
Realme 9i 5G Price in India
Realme के इस स्मार्टफोन Realme 9i 5G की शुरुआती कीमत लगभग 14999 हैं । इस फोन में (4GB RAM + 64GB Storage) और (6GB RAM + 128GB Storage) के दो वेरिएंट देखने को मिल जाएंगे । इस फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का दाम 16999 रुपए है ।
जब यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ था तब Realme 9i 5G की शुरुआती कीमत 13999 था । नई कीमत में आपको 999 रुपए का अंतर देखने को मिल रहा है ।
Realme 9i 5G Display
रियलमी ने बजट के अनुसार Realme 9i 5G इसमें अच्छा डिस्पले क्वालिटी दिया है। इस स्मार्टफोन में आपको 6.6 इंच का बड़ा IPC LCD Display देखने को मिल रहा है । इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले का पिक्सल्स 1080×2408 है
अगर बात करें पिक्सल डेंसिटी की तो इसमें 400 PPI का पिक्सल डेंसिटी दिया गया है । इस फोन में आपको 90 Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है, जो स्मार्टफोन को स्मूथ चलाने के लिए काफी है । इस स्मार्टफोन में Bezel-less डिज़ाइन के साथ Waterdrop Notch भी मिलेगा ।
Realme 9i 5G Camera
Realme 9i 5G में कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है । इस स्मार्टफोन में आपको 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का Depth कैमरा और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा दिया गया है । इस फोन के कैमरे का डिजाइन बिल्कुल iPhone के कैमरे के जैसा है, जिसे देखने में आईफोन की फीलिंग आती है ।
इस स्मार्टफोन में Rear Camara की मदद से आप 30fps पर Full HD वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे इसके साथ ही फ्रंट कैमरा से भी 30fps पर Full HD वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे । इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है ।
Realme 9i 5G Processor
कंपनी ने Realme 9i 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 810 Processor का इस्तेमाल किया है । इस बजट रेंज के स्मार्टफोन में इसी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाता है । इस प्रोसेसर की सबसे अच्छी बात यह है कि यह 5G नेटवर्क को भी सपोर्ट करता है ।
Realme 9i 5G Battery & Charger
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी लगाई है । इस स्मार्टफोन 18 वाट का फास्ट चार्जर USB Type C Port के साथ दिया गया है । इस फोन को 0% से 100% तक Full Charge होने में लगभग 95 मिनट का समय लगता है ।
एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद आप इस स्मार्टफोन को 8 घंटे तक लगातार इस्तेमाल कर सकते हैं ।
Realme 9i 5G Specification
Features | Specifications |
---|---|
Model Name | Realme 9i 5G |
RAM | 4 GB |
Internal Storage | 64 GB |
GPU/CPU Processor | MediaTek Dimensity 810, Octa core (2.4 GHz, Dual Core + 2 GHz, Hexa Core) |
Display Screen | 6.6 inches IPS LCD Display Screen, Pixel Size 1080×2408, Pixel Density (400 PPI) & 90 Hz Refresh Rate, Bezel-less With Waterdrop Notch |
Screen Brightness | 400 Nits |
Rear Camera | 50 MP Primary Camera, 2 MP Depth Camera & 2 MP Macro Camera, Full HD 30fps Video Recording Supported |
Front Camera | 8 MP Wide Angle Camera, Full HD 30fps Video Recording Supported |
Flashlight | LED |
Battery | 5000 mAh |
Charger | 18W Fast Charging Support With USB Type-C Port |
SIM Card | Dual |
Supported Network | 5G Supported in India + 4G VoLTE, 3G, 2G |
Fingerprint Lock | Available |
Face Lock | Available |
Colour Option | Rocking Black, Metallica Gold & Soulful Blue |
FAQs About Realme 9i 5G Phone
Realme 9i 5G Phone की कीमत कितनी है?
Realme 9i 5G Phone की शुरुआती कीमत 14999 है ।
क्या Realme 9i एक 5G Phone है?
हां, Realme 9i एक 5G Phone है ।
अंतिम शब्द: Realme 9i 5G Price in India
मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह पोस्ट Realme 9i 5G Price in India जरूर पसंद आया होगा । अगर यह पोस्ट आपको पसंद आया है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए ताकि वह अभी इस मोबाइल के बारे में जानकारी को हासिल कर सके ।
Read More
- Honor Pad 9: टैबलेट लॉन्च, सस्ते दाम में मिलेंगे दमदार फीचर्स, जानें कीमत
- iPhone 16 Pro Release Date: बाप रे, इतने घातक लुक के साथ एंट्री करेगा iPhone 16 Pro, जानिए कब होगा लॉन्च?
- Infinix Smart 8 HD Price in India: इतनी कम कीमत में मिल रहा है 5000mAh बैटरी वाला ये शानदार फोन, जानें कीमत
- आने वाला है गेमिंग का बादशाह, Asus ROG 8 सीरीज़ इस दिन होगी लॉन्च!
- OnePlus Ace 2 Pro Launch Date in India: इस फोन के आगे घुटने टेक देगा iPhone भी, जानें लॉन्च डेट
- OnePlus 12R 5G : 12जीबी रैम वाला यह फोन सभी फोन को पक्षाड़ देगा।