Salaar Box Office Collection: प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म सालार 22 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है । प्रभास की इस फिल्म के लिए उनके फैंस बड़े ही लंबे समय से इंतजार कर रहे थे । प्रभास की फिल्म को प्रशांत नील के द्वारा डायरेक्ट किया गया है और प्रशांत नील जिस फिल्म को डायरेक्ट करते हैं वह बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी खासी कमाई करती है ।
बाहुबली के बाद प्रभास की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती हैं। वह बात अलग है कि ओम रावत के द्वारा डायरेक्ट आदिपुरुष ने अपने बजट को भी नहीं निकल पाया था । बाहुबली प्रभास की सालार फिल्म जहां 400 करोड रुपए में बनी है वहीं उनकी पिछली फिल्म आदि पुरुष 600 करोड रुपए में बनी थी ।
आज की इस पोस्ट में हम Salaar Box Office Collection के बारे में बात करेंगे ।

Salaar Box Office Collection Day 17
सालार मूवी का आज बॉक्स ऑफिस पर 17वां दिन है । एक रिपोर्ट्स के मुताबिक आज यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 5.75 करोड रुपए का कलेक्शन कर लेगी । हालांकि, यह एक आकलन है, इसका सटीक फिगर आपको रात के 10:00 बजे इसी वेबसाइट पर देखने को मिलेगी ।
Salaar Box Office Collection Day 16
सालार फिल्म का आज बॉक्स ऑफिस पर 16वां दिन है और आज इस फिल्म ने 5.45 करोड रुपए की कमाई करी है
Salaar Box Office Collection Day 15
प्रभास की फिल्म सालार का आज बॉक्स ऑफिस पर 15वां दिन है और आज इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 3.65 करोड रुपए का कलेक्शन किया है ।
Salaar Box Office Collection Day 14
सालार फिल्म का आज बॉक्स ऑफिस पर 14वां दिन है और इस फिल्म ने आज टोटल 4.6 करोड रुपए की कमाई करी है ।
Salaar Box Office Collection Day 13
प्रभास की सालार का बॉक्स ऑफिस पर आज 13वां दिन है । और आज इस फिल्म ने 5.18 करोड रुपए की कमाई करी है ।
Salaar Box Office Collection Day 12
बॉक्स ऑफिस पर सालार का आज 12वां दिन है और आज इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 6.45 करोड रुपए की कलेक्शन की है
Salaar Box Office Collection Day 11
आज सालार फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर 11वां दिन है और आज इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर 16.6 करोड रुपए की कलेक्शन की है ।
Salaar Box Office Collection Day 10
प्रभास के सालार का आज बॉक्स ऑफिस पर दसवां दिन है और इस फिल्म ने आज 15.1 करोड रुपए की कलेक्शन करी है ।
Salaar Box Office Collection Day 9
आज इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर 9वां है और आज इस फिल्म ने 12.55 करोड रुपए का कलेक्शन करी है ।
Salaar Box Office Collection Day 8
आज बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की फिल्म सालार का आठवां दिन है । आज इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 9.62 करोड रुपए की कमाई करी है ।
Salaar Box Office Collection Day 7
प्रभास की सालार मूवी का आज बॉक्स ऑफिस पर सातवां दिन है । आज इस फिल्म ने 12.1 करोड रुपए की कमाई करी है ।
Salaar Box Office Collection Day 6
सालार का आज बॉक्स ऑफिस पर छठा दिन है । प्रभास की सलाह में आज बॉक्स ऑफिस पर 18.58 करोड रुपए का कलेक्शन किया है ।
Salaar Box Office Collection Day 5
आज बॉक्स ऑफिस पर सालार मूवी का पांचवा दिन है और आज इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 24.9 करोड रुपए की कमाई करी है ।
Salaar Box Office Collection Day 4
सालार का आज बॉक्स ऑफिस पर चौथा दिन है और आज यह फिल्म ₹46.3 करोड रुपए का कलेक्शन कर पाई है ।
Salaar Box Office Collection Day 3
सालार का आज बॉक्स ऑफिस पर तीसरा दिन है और और इस फिल्म ने आज ₹62.05 करोड रुपए का कलेक्शन किया है ।
Salaar Box Office Collection Day 2
प्रभास की फिल्म सालार का आज बॉक्स ऑफिस पर दूसरा दिन है । इस फिल्म का जादू आज भी बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रहा है । इस फिल्म ने आज ₹56.35 करोड रुपए की कमाई करी है ।
Salaar Box Office Collection Day 1
प्रभास की सालार इस साल की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है । इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर ₹ 90.7 करोड रुपए की कलेक्शन करी है ।
Salaar Box Office Collection Total
Day | India Net Collection |
[1st Friday] Day 1 | ₹90.7 करोड |
[1st Sturday] Day 2 | ₹56.35 करोड |
[1st Sunday] Day 3 | ₹62.05 करोड |
[1st Monday] Day 4 | ₹46.3 करोड |
[1st Tuesday] Day 5 | ₹24.9 करोड |
[1st Wednesday] Day 6 | ₹18.58 करोड |
[1st Thursday] Day 7 | ₹12.1 करोड |
Week 1 Collection | ₹308 करोड |
[2st Friday] Day 8 | ₹9.62 करोड |
[2st Saturday] Day 9 | ₹ 12.55 करोड |
[2st Sunday ] Day 10 | ₹ 15.1 करोड |
[2st Monday] Day 11 | ₹ 16.6 करोड |
[2st Tuesday ] Day 12 | ₹6.45 करोड |
[2st Wednesday ] Day 13 | ₹ 5.18 करोड |
[2nd Thursday] Day 14 | ₹ 4.6 करोड |
[3rd Friday] Day 15 | ₹ 3.65 करोड |
[3rd Saturday] Day 16 | ₹ 5.45 करोड |
[3rd Sunday] Day 17 | ₹ 5.75 करोड* |
[3rd Monday] Day 18 | |
Total | ₹ 387 करोड |
Salaar Movie Box Office Collection Language Wise
Day | Hindi | Telgu | Tamil | Kannada | Malayalam |
1 | 15.75 cr | 66.75 cr | 3.75 cr | 0.9 cr | 3.55 cr |
2 | 16.35 cr | 34.25 cr | 3.05 cr | 0.95 cr | 1.75 cr |
3 | 21.1 cr | 35 Cr | 3.2 cr | 1.2 cr | 1.55 cr |
4 | 15 cr | 27.1 cr | 2.05 cr | 0.85 cr | 1.3 cr |
5 | 9.1 cr | 13.7 cr | 1.1 cr | 0.3 cr | 0.7 cr |
6 | 8.5 cr | 8.14 cr | 1.18 cr | 0.25 cr | 0.51 cr |
7 | 7.2 cr | 3.5 cr | 0.95 cr | 0.15 cr | 0.3 cr |
8 | 6.25 cr | 3 cr | 0.61 cr | 0.12 cr | 0.25 cr |
Salaar Movie Cast
सालार फिल्म में प्रभास के अलावा हमें ढेर सारे कलाकार को कास्ट किया गया है । इस फिल्म के मुख्य भूमिका में साउथ के सुपरस्टार प्रभास दिख रहे हैं । इस फिल्म में फीमेल एक्ट्रेस की बात करें, तो इसमें श्रुति हसन और मीनाक्षी चौधरी भी देखने को मिलेगी । इसके अलावा इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन भी देखने को मिलेंगे।
Actor | Character |
---|---|
Prabhas | Deva alias “Salaar” |
Prithviraj Sukumaran | Vardharaja “Vardha” Mannar, Raja Mannar’s son and Deva’s best friend |
Shruti Hassan | Aadhya |
Jagapathi Babu | Raja Mannar |
Tinnu Anand | Gaikwad alias “Baba” |
Easwari Rao | Deva’s mother |
Ramachandra Raju | Naarang |
Salaar Movie Director

सालार फिल्म को जाने माने डायरेक्टर प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है । केजीएफ 2 के अपार सफलता के बाद प्रशांत नील ने प्रभास के साथ सालार फिल्म को डायरेक्ट किया है । प्रशांत नील अपने फिल्मों में कई प्रकार के एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं और इन्हें एक्सपेरिमेंट्स के चलते इनकी फिल्में सुपर डुपर हिट्स भी होती हैं ।
प्रशांत नील के द्वारा डायरेक्ट की गई K.G.F: Chapter 1 और K.G.F: Chapter 2 को ही देख लीजिए । इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तबाह तोड़ कमाई करी थी ।
Salaar Movie Budget
अगर हम सालार फिल्म की बजट की बात करें, तो प्रभास की इस फिल्म को बनाने के लिए 400 करोड रुपए खर्च किए गए हैं । सालार फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह से कमाई कर रही है उसे देखकर लगता है कि फिल्म अपने बजट को एक हफ्ते के भीतर निकाल लेगी ।
हालांकि प्रभास के लिए यह थोड़ा कठिन हो सकता है, क्योंकि शाहरुख खान की डंकी मूवी भी इसी हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है । प्रभास की पिछली फिल्म आदि पुरुष, जिसे भगवान श्री राम के ऊपर बनाया गया था उसका बजट 500 करोड रुपए था और इस फिल्म ने टोटल 400 करोड़ के आसपास की कमाई करी थी।
सालार फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखकर ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म 1000 करोड रुपए तो कमा ही लगी ।
Salaar vs Dunki
प्रभास की सालार और शाहरुख खान की डंकी की इसी हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर एक साथी रिलीज होने वाली है । प्रभास साउथ के सुपरस्टार हैं तो वहीं शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग कहे जाते हैं । अब देखना यह होगा कि इन दोनों में से कौन बॉक्स ऑफिस पर अपना पकड़ मजबूत बनाए रखना है ।
हालांकि और दोनों फिल्में ही अलग-अलग टॉपिक पर बनाई गई है तो हो सकता है कि दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखें ।
अब देखना यह होगा कि क्या प्रभास की सालार शाहरुख खान के डंकी को Box Office Collection पर हर पाती है या नहीं ।
FAQs About Salaar Box Office Collection
सालार फिल्म का बजट कितना है?
सालार फिल्म का बजट 400 करोड रुपए है ।
सालार में प्रभास का क्या नाम है?
सालार फिल्म में प्रभास का नाम देवा है ।
सालार फिल्म के डायरेक्टर कौन है?
सला फिल्म को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है ।
सालार को कितने भाषाओं में रिलीज किया गया है?
सालार फिल्म को पांच भाषाओं में (हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम) रिलीज किया गया है
सालार किस तारीख को रिलीज होगी?
सालार फिल्म 22 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी ।
Conclusion
मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह पोस्ट “Salaar Box Office Collection” जरूर पसंद आया होगा । इस पोस्ट के बारे में आपका क्या विचार है और क्या आपने सालार फिल्म को अभी तक देखा या नहीं कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें ।
अगर आप प्रभास डार्लिंग के फैन है तो इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया के जरिए शेयर करें और प्रभास के लिए अपने प्यार को दिखाएं ।
इसी तरह के फिल्मों से जुड़े अपडेट पाने के लिए आप हमें टेलीग्राम और फेसबुक पेज पर ज्वाइन कर सकते हैं ।
Read More
- Bihar Board 12th Exam Date 2025: कक्षा 12 इंटर टाइम टेबल PDF download
- Baby John Box Office Collection Day 2: पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार, बेबी जॉन की धीमी शुरुआत
- Chief Minister Ladli Behna Yojana क्या है? 2024
- Call Details Prajapati web : किसी भी नंबर का Call Details सिर्फ 2 मिनट में निकले
- Bigg Boss OTT 3 में नजर आएंगे ये 16 कंटेस्टेंट्स!
- Tata Altroz Racer: TATA ने लॉन्च की ये धांसू स्पोर्टी कार, कीमत है इतनी