Samsung Galaxy S24: दक्षिण कोरिया की टेक जॉइंट Samsung कंपनी बहुत जल्द भारत में अपने नई फ्लैगशिप Samsung Galaxy S24 सीरीज को लॉन्च करने वाली है । इस सीरीज में कंपनी तीन नए स्मार्टफोन को लांच कर सकती है, जिसमें Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Plus और Samsung Galaxy S24 Ultra शामिल हैं ।
सैमसंग कंपनी ने अपने Galaxy S24 को भारत के BIS सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट कर दिया है । इसलिए हम उम्मीद लगा सकते हैं कि यह फोन हमको भारतीय मार्केट में बहुत जल्द दिखाई दे सकता है ।
लॉन्च से पहले ही Galaxy S24 की कई सारे फोटोस और स्पेसिफिकेशन लीक होते रहे हैं ।
चलिए आज की इस पोस्ट में हम Samsung Galaxy S24 सीरीज के बारे में अच्छे से जानते हैं । इस फ्लैगशिप फोन का स्पेसिफिकेशन से लेकर AI फीचर तक सभी को एक-एक करके देखते हैं।
Contents
- 1 Samsung Galaxy S24 Specifications
- 1.1 Samsung Galaxy S24, S24 Plus & S24 Ultra Design
- 1.2 Samsung Galaxy S24, S24 Plus & S24 Ultra Display
- 1.3 Samsung Galaxy S24, S24 Plus & S24 Ultra Processor
- 1.4 Samsung Galaxy S24, S24 Plus & S24 Ultra RAM
- 1.5 Samsung Galaxy S24, S24 Plus & S24 Ultra Internal Storage
- 1.6 Samsung Galaxy S24, S24 Plus & S24 Ultra Connectivity
- 1.7 Samsung Galaxy S24, S24 Plus & S24 Ultra Battery
- 1.8 Samsung Galaxy S24, S24 Plus & S24 Ultra colors Option
- 1.9 Samsung Galaxy S24 Camera
- 2 Samsung Galaxy S24 में मिलेगा AI Features
- 3 Samsung Galaxy S24 Launch Date in India
- 4 Samsung Galaxy S24, 24 Plus, 24 Ultra Details
Samsung Galaxy S24 Specifications
अगर बात करें S24 सीरीज के फोन की स्पेसिफिकेशन की, तो इसमें आपको s23 के तुलना में ज्यादा चेंज देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि इस फोन में छोटे-मोटे चेंज देखने को मिलेंगे लेकिन यह छोटे-मोटे चेंज ही इस फोन को एक पावरफुल फोन बनाएंगे ।
इस फोन में आपको टाइटेनियम की बॉडी, In Build AI Features और Flat Screen के अलावा और भी कई सारे फीचर आपको देखने को मिल जाएंगे ।
AI Features को अच्छे से एक्सप्लोर करने से पहले, चलिए हम गैलेक्सी s24 के इस सीरीज के स्पेसिफिकेशन को जरा डिटेल में जान लेते हैं ।
Samsung Galaxy S24, S24 Plus & S24 Ultra Design
अगर बात करें इस फोन के डिजाइन की, तो सैमसंग इस बार इस फोन के डिजाइन में कुछ अलग करने वाला है । Windows Report के मुताबिक सैमसंग इस बार Galaxy S24 के फ्रेम को टाइटेनियम से बनाने वाला है ।
सैमसंग कंपनी अपने फोन में पहली बार टाइटेनियम का इस्तेमाल कर सकती है । डिजाइन के अनुसार s24 में s23 से ज्यादा कुछ अलग नहीं है । हालांकि इस फोन में फ्लैट स्क्रीन देखने को मिल सकता है, जो की एक बड़ा चेंज हो सकता है ।
Samsung Galaxy S24, S24 Plus & S24 Ultra Display
Galaxy S24 सीरीज के तीनों फोन में आपको 120Hz का स्क्रीन रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा । इस सीरीज का बेस वेरिएंट में आपको 6.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले देखने को मिलेगा । S24 Plus में 6.7 इंच का Quad HD डिस्प्ले देखने को मिलेगा और वही S24 Ultra में भी आपको 6.8 इंच का Quad HD डिस्प्ले देखने को मिलेगा ।
Samsung Galaxy S24, S24 Plus & S24 Ultra Processor
इस फोन में आपको Snapdragon 8 Gen 3 SoC का पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा । इसके बेस वेरिएंट में Exynos 2400 SoC प्रोसेसर देखने को मिलेगा । और बाकी के दो Phones Plus और Ultra में आपको Snapdragon 8 Gen 3 देखने को मिलेगा ।
Samsung Galaxy S24, S24 Plus & S24 Ultra RAM
सैमसंग गैलेक्सी S24 के इस सीरीज में आपको 8GB और 12GB RAM देखने का ऑप्शन मिलेगा । बेस्ट वेरिएंट में आपको 8GB और बाकी के दो Plus और Ultra में 12GB का RAM देखने को मिलेगा ।
Samsung Galaxy S24, S24 Plus & S24 Ultra Internal Storage
इस सीरीज के बेस वेरिएंट फोन में आपको 128GB, 56GB, और 512GB का इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा । Galaxy S24 Plus में आपको इंटरनल स्टोरेज का सिर्फ 56GB, और 512GB का ही ऑप्शन मिलेगा ।
वही Samsung Galaxy S24 Ultra में आपको 56GB, 512GB, और 1TB तक के इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
Samsung Galaxy S24, S24 Plus & S24 Ultra Connectivity
इस सीरीज के सभी फोन 5G कनेक्शन को सपोर्ट करते हैं । इसके साथ ही Galaxy S24 में आपको Bluetooth 5.3 और Wi-Fi 6E का सपोर्ट देखने को भी मिल जाएगा । Galaxy S24 Plus में ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी वही रहेगा, लेकिन इसमें आपको Wi-Fi 7 का सपोर्ट देखने को मिल जाएगा ।
Galaxy S24 Ultra में Bluetooth 5.3, Wi-Fi 7 और UWB का एक्स्ट्रा सपोर्ट देखने को मिलेगा ।
Samsung Galaxy S24, S24 Plus & S24 Ultra Battery
Galaxy S24 के इस सीरीज के तीनों फोन में अलग-अलग बैट्री कैपेसिटी देखने को मिलेगी । Galaxy S24 में आपको 4,000 mAh की बैटरी देखने को मिलेगी, जो सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी ।
Galaxy S24 Plus में आपको 4,900 mAh की बैटरी देखने को मिलेगी, जो सुपर फास्ट चार्जिंग 2.0 को सपोर्ट करेगी ।
वही Galaxy S24 ultra में आपको 5,000 mAh की बैटरी का ऑप्शन देखने को मिलेगा । यह फोन सुपर फास्ट चार्जिंग 2.0 के अलावा, फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 और वॉयरलैस पावर शेयर को भी सपोर्ट करेगा ।
Samsung Galaxy S24, S24 Plus & S24 Ultra colors Option
Samsung Galaxy S24 के इस सीरीज में आपको 4 कलर देखने को मिल जाएंगे Galaxy S24 और Galaxy S24 Plus में आपको एक समान ही कलर देखने को मिलेंगे । इसमें Onyx Black, Marble Grey, Cobalt Violet, Amber Yellow कलर का ऑप्शन आपको मिल जाएगा ।
वहीं अगर बात करें Samsung Galaxy S24 Ultra की तो इसमें आपको इन दोनों फोन से थोड़े डिफरेंट कलर देखने को मिलेंगे । हालांकि इसमें भी आपको 4 ही कलर ऑप्शन मिलेगा । Galaxy S24 Ultra में आपको Titanium Black, Titanium Gray, Titanium Violet, Titanium Yellow कलर का ऑप्शन मिल जाएगा ।
Samsung Galaxy S24 Camera
अगर बात करें Samsung Galaxy S24 और Samsung Galaxy S24 Plus Camera की तो इसमें आपको 50 MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल जाएगा । इसके साथ ही 12 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 10 MP का telephoto कैमरा 3x ऑप्टिकल जूम के साथ देखने को मिल जाएगा ।
इन सबसे हटकर Samsung Galaxy S24 Utlra में आपको 200MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा । इसके साथ ही 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50MP का Telephoto कैमरा 5x ऑप्टिकल जूम के साथ देखने को मिलेगा ।
Samsung Galaxy S24 में मिलेगा AI Features
Galaxy S24 के इस सीरीज में AI Features देखने को मिल सकता है, जो इस फोन में उसे होने वाले हैं एप्स और फीचर को और ज्यादा एनहांस कर देगा ।
अनुमान लगाया जा रहा है कि Galaxy S24 का AI Features मैसेज को Real Time में ट्रांसलेट करने में सक्षम होगा । यह फीचर दुनिया में किसी भी लैंग्वेज के व्यक्ति से बात करने में आपके स्पीड को और बढ़ा देगा ।
सैमसंग कंपनी प्लान कर रही है कि S24 के AI का इस्तेमाल करके आप generative AI से अपने फोटो को एडिट करने में मदद ले सकें ।
इसके अलावा सैमसंग की AI s24 फोन में और भी कई सारे फीचर ऐड कर देगी, जिसके कारण यह फोन और भी पावरफुल हो जाएगा ।
Samsung Galaxy S24 Launch Date in India
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग कंपनी Galaxy S24 Series को भारतीय बाजार में 17 जनवरी 2024 को उतार सकती है । इस फोन की प्री बुकिंग 1 जनवरी 2024 से चालू होने की संभावना है । अगर आप फ्री बुकिंग में मोबाइल फोन को बुक करते हैं, तो यह फोन आपको 26 जनवरी तक आपके दिए गए पते पर डिलीवर हो सकता है ।
सैमसंग कंपनी ने इसी साल के शुरुआत में अपने Galaxy S23 Series को भी भारतीय बाजार में लॉन्च किया था ।
Samsung Galaxy S24, 24 Plus, 24 Ultra Details
चलिए इस फोन के तीनों वेरिएंट आपको क्या-क्या देखने को मिलेगा उसे एक टेबल के माध्यम से समझते हैं ।
Connectivity | Samsung Galaxy S24 | Samsung Galaxy S24 Plus | Samsung Galaxy S24 Ultra |
Display | 6.2″ FullHD+ 120Hz | 6.7″ QHD+ 120Hz | 6.8″ QHD+ 120Hz |
Processor | Exynos 2400 SoC | Snapdragon 8 Gen 3 SoC | Snapdragon 8 Gen 3 SoC |
Rear Cameras | 50MP primary, 12MP ultrawide, 10MP telephoto (3x optical zoom) | 50MP primary, 12MP ultrawide, 10MP telephoto (3x optical) | 200MP primary, 12MP ultrawide, 10MP telephoto (3x optical zoom), 50MP telephoto (5x optical zoom) |
Selfie Camera | 12 MP | 12 MP | 12 MP |
RAM | 8 GB | 12 GB | 12 GB |
Internal Storage | 128/256/512GB | 256/512GB | 128/256/512GB/1TB |
Conectivity | 5G, Bluetooth 5.3, Wi-Fi 6E | 5G, Bluetooth 5.3, Wi-Fi 7 | 5G, Bluetooth 5.3, Wi-Fi 7, UWB |
Battery | 4,000 mAh | 4,900 mAh | 5,000 mAh |
Colors | Onyx Black, Marble Grey, Cobalt Violet, Amber Yellow | Onyx Black, Marble Grey, Cobalt Violet, Amber Yellow | Titanium Black, Titanium Gray, Titanium Violet, Titanium Yellow |
इन्हें भी पढ़ें-
Sam Bahadur Box Office Collection Day 4: सैम बहादुर ने दुसरे दिन लपेटे इतने करोड़ !
Animal Box Office Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर मचा तहल्का
खत्म हुई Kapil Sharma और Sunil Grover की 6 साल पुरानी लड़ाई
Honda Electric Bike Launch ऐसी टेक्नोलॉजी की कभी खत्म नहीं होगी रेंज
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में वापसी करने वाली हैं दयाबेन (दिशा वकानी)