जाने, धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल का फीस कितना है
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का है ।
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की स्थापना मुंबई में 2003 में की गई थी ।
इस स्कूल में बॉलीवुड सेलिब्रिटी के सभी बच्चे पढ़ते हैं ।
एक रिपोर्ट के अनुसार, इस स्कूल में LKG से 7वीं तक सालाना फीस ₹70000 है ।
क्लास आठवीं से दसवीं तक की (IGCSE) की सालाना फीस 5.9 लाख रुपए है ।
वहीं 11th और 12वीं की (IBDP) की सालाना फीस 9.5 लख रूपीस है
बीते 20 सालों से यह स्कूल दुनिया के बेस्ट स्कूलों में शामिल हो गया है
इस स्कूल में 60 डिजिटल क्लासेस हैं इसके साथ ही स्कूल में कई सारी फैसिलिटी मौजूद है
15 दिसंबर को इस स्कूल का एनुअल फंक्शन था, जिसमें बॉलीवुड के कई सारे सितारे नजर आए ।
तैमूर के स्कूल में कितनी फीस भरती है करीना
Learn more