डिप्टी सीएम दिया कुमारी के पास 19 करोड़ की संपत्ति
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अपने चुनावी हलफनामे में 19.19 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति बताई है।
दिलचस्प है कि करोड़ों की संपत्ति रखने वाली दिया के नाम पर कोई वाहन नहीं हैं।
दिया के हलफनामे के मुताबिक उनके पास न तो घर है, न कोई जमीन है। न ही कोई व्यापारिक प्रतिष्ठान उनके नाम पर है।
दिया कुमारी ने लंदन के पार्सन्स आर्ट एंड डिजाइन स्कूल से फाइन आर्ट्स डेकोरेटिव पेंटिंग में डिप्लोमा किया है।
उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में कई गहनों का जिक्र किया है। उनके पास कुल 75 लाख से अधिक कीमत के गहने हैं
दिया के पास सोने और हीरे का छह पीस का एक सेट है। इसमें एक नेकलेस, दो इयरिंग, दो कंगन और एक अंगूठी है। इसका कुल वजन 127 ग्राम है।
उप मुख्यमंत्री के पास 18 कैरेट सोने में बना एक रूबी डायमंड सेट भी है। 97.2 वजनी इस सेट की कुल कीमत 11.65 लाख रुपये बताई गई है।
दिया के नाम आठ सेविंग बैंक अकाउंट हैं। इन खातों में कुल 1.48 करोड़ रुपये जमा हैं।
वहीं, दिया के नाम तीन करंट बैंक अकाउंट हैं, जिनमें कुल 92.51 लाख रुपये जमा हैं।
दिया ने 15.52 करोड़ रुपये बतौर बांड, डिवेंचर और शेयर जमा किए हुए हैं। इनमें से अकेले 28 म्युचुअल फंड हैं, जिनकी मौजूदा कीमत 14.28 करोड़ रुपये है।
47 साल के एक्टर श्रेयस तलपड़े को आया हार्ट अटैक
Learn more