इंसानों की तरह सोचता है Google का नया AI Gemini
Google ने हाल ही में अपने AI Gemini का रोल आउट शुरू कर दिया है । इस AI ने नई युग की शुरुआत कर दी है
Google दावा कर रही है कि उनके द्वारा बनाया गया यह AI आज तक का सबसे बेस्ट AI है, क्योंकि यह इंसानों की तरह सोच सकता है ।
इस तरह के AI को अपने हॉलीवुड की मूवी आयरन मैन में टोनी स्टार्क का Jarvis को ही देखा था ।
अगर Google का दावा सही हुआ, तो आपको Real Life में भी Jarvis के जैसा AI देखने को मिल सकती है ।
Google का Gemini AI लार्ज लैंग्वेज मॉड्यूल पर काम करता है । Gemini AI का असर आपको गूगल के तमाम प्रोडक्ट में देखने को मिलेगा ।
Google ने Gemini Ai का तीन मॉडल को लांच किया है । इसका सबसे छोटा वर्जन NANO है और सबसे बड़ा वर्जन Ultra है ।
गूगल का Gemini Nano AI एंड्रॉयड फोन में Offline भी काम करने की क्षमता रखता है ।
Nano से एक बेहतर वर्जन Gemini Pro है जो गूगल के सभी प्रोडक्ट को AI Sevices प्रोवाइड करेगा ।
Gemini का सबसे पावरफुल वर्जन Gemini Ultra है, इसमें इंसानों की जैसी क्षमता है । यह उन सभी कामों को कर सकता है जो एक इंसान करना चाहे ।
Google Gemini AI Kya Hai? गूगल ने लांच किया दुनिया का सबसे स्मार्ट AI
Click Here