"खेल खेल में" फिल्म पहले दिन सिर्फ इतना कर पाएगी बिजनेस

अक्षय कुमार कि फिल्म खेल खेल में 15 अगस्त को सिनेमा घरो में रिलीज होने वाली है ।

इस फिल्म  में अक्षय के साथ वाणी कपूर, एमी विर्क, तापसी पन्नू, फरदीन खान, प्रज्ञा जैसवाल और आदित्य सील अहम किरदार निभाते नजर आएंगे

इस फिल्म को एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है । पहले दिन के बुकिंग के आकडे कुछ खास नहीं है ।

रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म की शुरुआत स्लो होने वाली है । क्योंकि इस फिल्म के एक दिन में केवल 2000 टिकट कि बीके है ।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक एडवांस बुकिंग 795 शोज के लिए ओपन हुई है ।

आज सुबह तक फिल्म के 8.81 लाख रूपये के टिकट ही बिके हैं ।

फिल्म के ट्रेलर और गाने को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था लेकिन वो रिस्पॉन्स टिकट की बुकिंग में नहीं नजर आ रहा है.

अक्षय कुमार की बीती तीन फिल्में लगातार फ्लॉप साबित हुईं हैं । उनकी आखिरी हिट फिल्म ओएमजी 2 थी ।

खेल खेल में का क्लैश जॉन अब्राहम की वेदा और श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 से होने वाला है.