पंकज उधास की पहली कमाई थी सिर्फ 51 रुपये, अब छोड़ गए इतने करोड़ की संपत्ति!
वॉलीवुड सिंगर पंकज उधास अब हमारे बीच नहीं रहे. सोमवार को 72 साल की उम्र में उनका निधन हो गया, वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे.
source: Google
लेजेंडरी सिंगर पंकज उधास अपने पीछे करोड़ों की संपत्ति छोड़ गए हैं. उनके पीछे परिवार में पत्नी फरीदा उधास और दो बेटियां नायाब उधास व रिवा उधास हैं.
source: Google
अपनी गायिकी से लोगों को दीवाना बनाने वाले पंकज उदास की संपत्ति (Pankaj Udhas Networth) के बारे में बात करें तो
source: Google
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे अपने पीछे करीब 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति छोड़ गए हैं.
source: Google
वे लग्जरी लाइफ जीते थे और फिल्मों- इवेंट्स में सिंगिंग के अलावा यूट्यूब के जरिए भी कमाई करते थे
source: Google
दिवंगत सिंगर अपने पीछे जहां करोड़ों की संपत्ति परिवार के लिए छोड़ गए हैं, तो उनका कार कलेक्शन भी शानदार था.
source: Google
उनके पास ऑडी (Audi) और मर्सिडीज (Mercedes) जैसी महंगी और लग्जरी गाड़ियां थी
source: Google
Pankaj Udhas का मुंबई में एक आलीशान घर हैं, जो शहर के पेडर रोड पर है. उनके इस घर का नाम हिलसाइड (Hillside) है.
source: Google