Salaar Box Office Day 13: 'सालार' की दहाड़ से फिर दहला बॉक्स ऑफिस,
प्रभास की सलाह रिलीज के पहले दिन से ही झंडा गाड रही है ।
प्रभास की फिल्म की कहानी और एक्शन दर्शकों को फुल एंटरटेन कर रही है।
शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, सालार ने 3 जनवरी को 5.25 करोड़ कमाए।
13 दिनों में फिल्म ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 373.57 करोड़ का नेट बिजनेस कर लिया है
प्रभास की सालार अब 400 करोड़ क्लब की ओर दौड़ लगा रही है।
प्रभास की सालार फिल्म ने ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करी थी ।
साल 2023 में किसी भी फिल्म ने इतनी बड़ी ओपनिंग नहीं की जितनी सालार ने की ।
बाहुबली के बाद प्रभास की यह पहली फिल्म है, जो बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रही है ।
Next: जाने शाहरुख खान की डंकी ने 13 दिन में कितने कमाए
Learn more