प्रभास की 'सलार' ने ओपनिंग डे पर रचा इतिहास
प्रभास की सलाह ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड के परखच्चे उड़ा दिए हैं
प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी 'सलार' साल 2023 की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन गई है।
प्रभास की 'सलार' अब तक देश में सबसे तगड़ी ओपनिंग वाली टॉप-10 की लिस्ट में भी चौथे नंबर पर आ गई है।
जिस 'डंकी' वर्सेस 'सलार' की बीते दो हफ्तों से लगातार चर्चा थी, उसमें प्रभास की की 'सलार' के आगे शाहरुख की 'डंकी' घुटनों पर है।
'सलार' ने एडवांस बुकिंग में ही साफ कर दिया था कि राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी 'डंकी' उसके सामने कहीं नहीं टिकेगी।
रिलीज से पहले जहां 'डंकी' की 15.41 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हुई थी, वहीं कम शोज के बावजूद 'सलार' की एडवांस बुकिंग 48.94 करोड़ रुपये रही।
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'सलार' ने ओपनिंग डे पर देश में 93.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है।
फिल्म ने वर्ल्डवाइड 178.70 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। इस तरह फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन में KGF 2 को भी मात दे दी है।
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमें टेलीग्राम पर जरूर फॉलो करें
Learn more