एडवांस बुकिंग में बुलेट ट्रेन की रफ्तार से कमाई कर रही है Stree 2

15 अगस्त को श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की सुपरहिट फिल्म 'स्त्री' के सीक्वल 'स्त्री 2' सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

source: Google 

रिलीज से पहले ही स्त्री 2 (Stree 2) का बोलबाला देखने को मिल रहा है।

source: Google 

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी फिल्म के लिए फैंस के बीच क्रेज साफ तौर पर देखा जा सकता है।

source: Google 

फिल्म की रिलीज को अब एक दिन बचा हुआ है, उससे पहले ही फर्स्ट डे फर्स्ट शो की टिकट धड़ाधड़ बिक रही है

source: Google 

ओवरऑल इंडिया में स्त्री 2 की अब तक 24 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुकी हैं

source: Google 

इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने रिलीज से पहले ही 7 करोड़ 52 लाख रुपए कमा चुकी है।

source: Google 

जिस तरह से फिल्म रिलीज से पहले ही कमाई कर रही है, पहले दिन मूवी डबल डिजिट में एक अच्छी ओपनिंग कर सकती है।

source: Google 

इस फिल्म को इंडिया में अब तक 6,652 शोज मिले है। जो आने वाले समय में और भी बढ़ने वाले हैं।

source: Google 

स्त्री 2 फिल्म कि जॉन अब्राहम कि फिल्म 'वेदा' और अक्षय कुमार कि फिल्म “खेल खेल में” से टक्कर होने वाली है ।

source: Google