Dunki Advance Booking: शाहरुख खान ने साल 2023 में अपनी दो फिल्में Pathan और Jawan को रिलीज किया और दोनों ही ब्लॉकबस्टर साबित हुई । इसी साल शाहरुख खान अपनी तीसरी फिल्म रिलीज करने वाले हैं । शाहरुख खान की इस साल की तीसरी फिल्म Dunki, 21 दिसंबर को रिलीज होगी ।
इस फिल्म के रिलीज होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं, इसलिए विदेश में इस फिल्म की एडवांस बुकिंग स्टार्ट कर दी गई है । अमेरिका में शाहरुख खान की फिल्म Dunki ने तहलका मचाया हुआ है ।
चलिए, आज की इस पोस्ट में हम Dunki Advance Booking के बारे में जानते हैं ।
Contents
Dunki Advance Booking in the USA
शाहरुख खान की डंकी को रिलीज होने में अभी 8 दिन बाकी हैं । ऐसे में इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है । इस फिल्म की एडवांस बुकिंग का धमाल अमेरिका में देखने को मिल रहा है । शाहरुख खान की फिल्म अमेरिका में 320 लोकेशन पर रिलीज होने वाली है ।
इस फिल्म के लिए हाल ही में एडवांस बुकिंग शुरू की गई है और पहले ही दिन वहां तकरीबन 6514 टिकट्स बिक चुके हैं । अभी डंकी फिल्म को रिलीज होने के लिए 8 दिन बाकी है टिकटों का यह आंकड़ा इस 8 दिन में और भी अधिक होगा ।
डंकी फिल्म ने टिकट बेचकर अब तक अमेरिका में 76 लाख रुपए कलेक्ट कर लिए हैं ।
शाहरुख खान के फैंस इस फिल्म का इंतजार बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैं । इस फिल्म के 5 ड्रॉप रिलीज हो चुका है ।
Dunki Advance Booking vs Salaar Advance Booking
शाहरुख खान की मूवी Dunki और प्रभास की सलाह दोनों ही एक साथ ही सिनेमा हॉल में रिलीज होने वाली है । ऐसे में इन दोनों ही फिल्मों के पास ज्यादा टाइम नहीं है इसलिए इन दोनों ही फिल्मों के एडवांस बुकिंग को चालू कर दिया गया है ।
जहां शाहरुख खान की डंकी फिल्म की 328 जगह से 925 Shows के लिए 6514 टिकट बिकी हैं । शाहरुख खान की फिल्म डंकी ने पहले एडवांस बुकिंग में 75 लख रुपए ही कम पाई है । वही प्रभास की सालार फिल्म की 347 जगह से 1119 Shows के लिए 22000 के करीब टिकट बिक चुकी हैं ।
कुल मिलाकर रिलीज से पहले सालार फिल्म ने 4.94 करोड़ की शानदार कमाई कर डाली है ।
Dunki Movie Story
Dunki Movie की कहानी एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अवैध रूप से अमेरिका में जाने की कोशिश करता है । इस फिल्म में, शाहरुख खान एक पंजाबी व्यक्ति हार्डी का किरदार निभा रहे हैं । हार्डी सभी व्यक्तियों की तरह एक आम व्यक्ति है, जो अपने जीवन में कुछ बड़ा करना चाहता है ।
हार्डी को अपने सपने को पूरा करने के लिए अमेरिका जाना होता है, लेकिन उसके पास कानूनी रूप से अमेरिका जाने के लिए पैसे नहीं होते हैं । इसलिए, वह अवैध रूप से अमेरिका में जाने का फैसला करता है ।
विकी कौशल जो इस फिल्म में एक गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं, जिनका नाम इस फिल्म में संजू है । संजू हार्डी को अमेरिका भेजने के लिए उसकी मदद करता है और एक योजना बनाता है ।
संजू के योजना के अनुसार, हार्डी को एक हवाई जहाज में छिपकर अमेरिका भेज दिया जाएगा । हार्डी और संजू की अमेरिका यात्रा में कोई रोमांचक और मजेदार घटनाएं घटती हैं । वह दोनों कई चुनौतियों का सामना करते हैं, लेकिन अंत में वह अमेरिका पहुंच ही जाते हैं ।
शाहरुख खान की फिल्म Dunki एक ड्रामा कॉमेडी फिल्म है ।
More Read
- Bigg Boss OTT 3 में नजर आएंगे ये 16 कंटेस्टेंट्स!
- Shaitaan Movie Release Date 2024: अजय देवगन और आर माधवन की शैतान
- Mirzapur Season 3 Release Date: गुड्डू भैया का कमबैक,नए अध्याय में मचेगी तबाही
- Salaar Box Office Collection Day 17: ‘सालार’ की दहाड़ से फिर दहला बॉक्स ऑफिस
- Dunki Box Office Collection Day 18: बॉक्स ऑफिस पर डंकी ने कमाए इतने करोड़
- Tiger 3 OTT Release Date: सलमान खान की टाइगर 3 इस OTT पर हुई रिलीज