Salaar VS Dunki Advance Booking: प्रभास ने रिलीज से पहले ही दिखा दी शाहरुख खान को तारे

Salaar VS Dunki Advance Booking: प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म Salaar और शाहरुख खान की इस साल की तीसरी फिल्म Dunki का 16 दिसंबर को Advance Booking शुरू कर दिया गया है । यह दोनों ही फिल्में Box Office पर एक साथ क्लास करने वाली है ।

शाहरुख खान की Dunki 21 दिसंबर को रिलीज होगी, वहीं प्रभास की Salaar 22 दिसंबर को सिनेमा घर में रिलीज होगी ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के इस पोस्ट में हैं हम Salaar VS Dunki Advance Booking के बारे में जानेंगे । आईए देखते हैं कि एडवांस बुकिंग के इस रेस में कौन आगे है, शाहरुख खान या प्रभास ।

Salaar VS Dunki Advance Booking

Salaar VS Dunki Advance Booking hindi
Salaar VS Dunki Advance Booking hindi

दिसंबर के इस हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाला है । क्योंकि इस हफ्ते सिनेमा घरों में दो सुपरस्टार की फिल्म एक साथ रिलीज होने वाली है । दोनों ही फिल्मों के एडवांस बुकिंग को शुरू कर दिया गया है ।

एडवांस बुकिंग के मामले में प्रभास की सलाह ने शाहरुख खान की डंकी को पीछे छोड़ दिया है । प्रभास के चाहने वालों ने सालार फिल्म की जमकर एडवांस बुकिंग की है । इसके मुकाबले शाहरुख खान की फिल्म डंकी की एडवांस बुकिंग में फिलहाल सस्ती देखने को मिल रही है ।

Salaar VS Dunki First Day Advance Booking

Dunki:- शाहरुख खान की डंकी फिल्म ने, एडवांस बुकिंग शुरू होने के कुछ ही घंटे में 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली । इस फिल्म ने लगभग 40 हजार टिकट बेचकर 1.45 करोड रुपए कमा लिए है । इस फिल्म की एडवांस बुकिंग लगातार होती ही जा रही है ।

Salaar:- शाहरुख खान की सालार फिल्म ने, एडवांस शुरू होने के कुछ ही घंटे में 2500 टिकट बेचकर लगभग 6 लख रुपए कम लिए हैं । इस फिल्म ने लगभग 75800 टिकट बेचकर 1.55 करोड रुपए कमा लिए हैं और इस फिल्म की एडवांस बुकिंग लगातार होती ही जा रही है ।

सालार ने एडवांस बुकिंग में कमाए इतने

साउथ के सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म Salaar: Cease Fire – Part 1 22 दिसंबर को थिएटर में रिलीज होगी । रिलीज के 1 हफ्ते पहले यानी 16 दिसंबर से इसकी एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है ।

सालार ने एडवांस बुकिंग में अब तक 94405 टिकट बेचकर तकरीबन 2.14 करोड रुपए कमा चुकी है ।

LanguageFormatGrossTickets SoldATPShows
Telugu2D1337813056209249385
Malayalam2D4185843.6628295137669
Tamil2D283564182813193
Kannada2D329300184116520
Hindi2D323548098033331109
All India21412317 [2.14 Cr]979762276

डंकी ने एडवांस बुकिंग में कमाए इतने

शाहरुख खान की इस साल की तीसरी फिल्म Dunki 21 दिसंबर को सिनेमा हॉल में रिलीज होगी । रिलीज के 1 हफ्ते पहले या नहीं 16 दिसंबर से इसकी एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है ।

डंकी मूवी ने एडवांस बुकिंग में अब तक 69825 टिकट्स बेचकर तकरीबन 2.31 करोड़ों रुपए कमा चुकी है ।

LanguageFormatGrossTickets SoldATPShows
Hindi2D23066955.56698253094218
All India23066955 [2.31 Cr]698254218

‘सालार’ और ‘डंकी’ का राज्यों में ऐसा हाल

अगर राज्य के हिसाब से इन फिल्मों के टिकट्स बिक्री की बात करें, तो प्रभास की सालार का आंध्र प्रदेश में सबसे ज्यादा टिकट बाइक हैं और फिर कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और केरल में टिकट बीके हैं । मगर प्रभास की सालार ने गोवा और बिहार में खाता ही नहीं खोला है

वही डंकी ने सबसे ज्यादा टिकट्स तेलंगाना में बेचे हैं, फिर डंकी की कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर में ठीक-ठाक बिक्री हुई है । डंकी मूवी की स्थिति उत्तर प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा समेत अन्य में खराब है ।

More Read