Salaar VS Dunki Advance Booking: प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म Salaar और शाहरुख खान की इस साल की तीसरी फिल्म Dunki का 16 दिसंबर को Advance Booking शुरू कर दिया गया है । यह दोनों ही फिल्में Box Office पर एक साथ क्लास करने वाली है ।
शाहरुख खान की Dunki 21 दिसंबर को रिलीज होगी, वहीं प्रभास की Salaar 22 दिसंबर को सिनेमा घर में रिलीज होगी ।
आज के इस पोस्ट में हैं हम Salaar VS Dunki Advance Booking के बारे में जानेंगे । आईए देखते हैं कि एडवांस बुकिंग के इस रेस में कौन आगे है, शाहरुख खान या प्रभास ।
Salaar VS Dunki Advance Booking
दिसंबर के इस हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाला है । क्योंकि इस हफ्ते सिनेमा घरों में दो सुपरस्टार की फिल्म एक साथ रिलीज होने वाली है । दोनों ही फिल्मों के एडवांस बुकिंग को शुरू कर दिया गया है ।
एडवांस बुकिंग के मामले में प्रभास की सलाह ने शाहरुख खान की डंकी को पीछे छोड़ दिया है । प्रभास के चाहने वालों ने सालार फिल्म की जमकर एडवांस बुकिंग की है । इसके मुकाबले शाहरुख खान की फिल्म डंकी की एडवांस बुकिंग में फिलहाल सस्ती देखने को मिल रही है ।
Salaar VS Dunki First Day Advance Booking
Dunki:- शाहरुख खान की डंकी फिल्म ने, एडवांस बुकिंग शुरू होने के कुछ ही घंटे में 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली । इस फिल्म ने लगभग 40 हजार टिकट बेचकर 1.45 करोड रुपए कमा लिए है । इस फिल्म की एडवांस बुकिंग लगातार होती ही जा रही है ।
Salaar:- शाहरुख खान की सालार फिल्म ने, एडवांस शुरू होने के कुछ ही घंटे में 2500 टिकट बेचकर लगभग 6 लख रुपए कम लिए हैं । इस फिल्म ने लगभग 75800 टिकट बेचकर 1.55 करोड रुपए कमा लिए हैं और इस फिल्म की एडवांस बुकिंग लगातार होती ही जा रही है ।
सालार ने एडवांस बुकिंग में कमाए इतने
साउथ के सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म Salaar: Cease Fire – Part 1 22 दिसंबर को थिएटर में रिलीज होगी । रिलीज के 1 हफ्ते पहले यानी 16 दिसंबर से इसकी एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है ।
सालार ने एडवांस बुकिंग में अब तक 94405 टिकट बेचकर तकरीबन 2.14 करोड रुपए कमा चुकी है ।
Language | Format | Gross | Tickets Sold | ATP | Shows |
---|---|---|---|---|---|
Telugu | 2D | 13378130 | 56209 | 249 | 385 |
Malayalam | 2D | 4185843.66 | 28295 | 137 | 669 |
Tamil | 2D | 283564 | 1828 | 131 | 93 |
Kannada | 2D | 329300 | 1841 | 165 | 20 |
Hindi | 2D | 3235480 | 9803 | 333 | 1109 |
All India | – | 21412317 [2.14 Cr] | 97976 | – | 2276 |
डंकी ने एडवांस बुकिंग में कमाए इतने
शाहरुख खान की इस साल की तीसरी फिल्म Dunki 21 दिसंबर को सिनेमा हॉल में रिलीज होगी । रिलीज के 1 हफ्ते पहले या नहीं 16 दिसंबर से इसकी एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है ।
डंकी मूवी ने एडवांस बुकिंग में अब तक 69825 टिकट्स बेचकर तकरीबन 2.31 करोड़ों रुपए कमा चुकी है ।
Language | Format | Gross | Tickets Sold | ATP | Shows |
---|---|---|---|---|---|
Hindi | 2D | 23066955.56 | 69825 | 309 | 4218 |
All India | – | 23066955 [2.31 Cr] | 69825 | – | 4218 |
‘सालार’ और ‘डंकी’ का राज्यों में ऐसा हाल
अगर राज्य के हिसाब से इन फिल्मों के टिकट्स बिक्री की बात करें, तो प्रभास की सालार का आंध्र प्रदेश में सबसे ज्यादा टिकट बाइक हैं और फिर कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और केरल में टिकट बीके हैं । मगर प्रभास की सालार ने गोवा और बिहार में खाता ही नहीं खोला है
वही डंकी ने सबसे ज्यादा टिकट्स तेलंगाना में बेचे हैं, फिर डंकी की कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर में ठीक-ठाक बिक्री हुई है । डंकी मूवी की स्थिति उत्तर प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा समेत अन्य में खराब है ।
More Read
- Baby John Box Office Collection Day 2: पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार, बेबी जॉन की धीमी शुरुआत
- Bigg Boss OTT 3 में नजर आएंगे ये 16 कंटेस्टेंट्स!
- Shaitaan Movie Release Date 2024: अजय देवगन और आर माधवन की शैतान
- Mirzapur Season 3 Release Date: गुड्डू भैया का कमबैक,नए अध्याय में मचेगी तबाही
- Salaar Box Office Collection Day 17: ‘सालार’ की दहाड़ से फिर दहला बॉक्स ऑफिस
- Dunki Box Office Collection Day 18: बॉक्स ऑफिस पर डंकी ने कमाए इतने करोड़